विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2022

ENG vs IND 5th Test: शतकवीर पंत ने बनाया यह रिकॉर्ड, तो ये 4 भारतीय दिग्गज आए निशाने पर

ENG vs IND 5th Test: पंत ने एक बार फिर से ऐसे मौके पर शतक जड़ा, जब भारत को पहली पारी में अपने पैर जमाने के लिए इसकी सख्त जरूरत थी

ENG vs IND 5th Test: शतकवीर पंत ने बनाया यह रिकॉर्ड, तो ये 4 भारतीय दिग्गज आए निशाने पर
ENG vs IND 5th Test: पंत की यह शतकीय पारी फैंस को याद रहेगी
नई दिल्ली:

टीम इंडिया के लेफ्टी विकेटकीपर ऋषभ पंत (Risabh Pant) ने शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुए पिछले साल अधूरी छूटी टेस्ट सीरीज पांचवें और आखिरी टेस्ट में बेहतरीन शतकीय पारी पारी जड़कर अपने आलोचकों को शांत करते हुए बता दिया कि अगले कुछ सालों तक भारत के पहले विकेटकीपर टेस्ट में तो वही रहने जा रहे हैं. पंत तब बल्लेबाजी करने उतरे थे, जब भारत ने 3 विकेट 62 रन पर गंवा दिए थे. और इसके बाद जब बारिश के बाद दोबारा खेल शुरू हुआ, तो देखते ही देखते विहारी भी उनका साथ छोड़ गए. और विराट कोहली भी, लेकिन यहां से पंत के बल्ले से बेहतरीन कवर और स्ट्रेट ड्राइव देखने को मिले. पंत ने पहले चौका  लगाकर 52 गेंदों पर अर्द्धशतक पूरा किया, तो चाय के बाद भी मैटी पोट्स के खिलाफ उन्होंने कई बेहतीन स्ट्रोक लगाए. और जल्द ही पंत ने वह कारनामा कर दिखाया, जिसका इंतजार उनके प्रशंसका बेसब्री के साथ कर रहे थे. वहीं, पंत ने ब्रॉड के फेंके 58वें ओवर में दो रन लेकर अपने करियर का पांचवां शतक पूरा किया. यह शतक ऋषभ ने सिर्फ 89 गेंदों पर बनाया. 

मैटी  पोट्स के फेंके पारी के 51वें ओवर की पहली ही गेंद पर मिडविकेट से चौका  जड़कर पंत ने 80 रन का आंकड़ा छूने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने दो हजार रन पूरे कर लिए. यह रिकॉर्ड पंत ने अपने 31वें टेस्ट में बनाया है और इस पारी के साथ ही ऋषभ के निशाने पर संजय मांजरेकर (2043), एमएल जयसिम्हा (2056), श्रीकांत (2062), चेतन चौहान (2084), तो कम से कम आ ही गए हैं. और यह भी हो सकता है कि जब आप यह खबर पढ़ रहे हों, तो इनमें से एक या दो को वह पीछे छोड़ चुके हों. 

यह भी पढ़ें:

India Predicted XI vs England: पुजारा ने इस अनचाहे रिकॉर्ड को दी और ऊंचाई, पहली पारी में सस्ते में निपटे 

ENG vs IND 5th Test: ENG vs IND 5th Test: आर. अश्विन को नहीं खिलाया, तो सोशल मीडिया पर बुरी तरह भड़के प्रशंसक, माइकल वॉन बोले कि...

* ENG vs IND 5th Test: बुमराह को अहम मैच में कप्तानी देने से जाफर खुश नहीं, पूर्व ओपनर ने कहा कि इस खिलाड़ी को बनाना था कप्तान

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com