यह ख़बर 22 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

1400 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी पर बीसीसीआई को नोटिस

खास बातें

  • प्रवर्तन निदेशालय ने विदेशी मुद्रा विनिमय कानूनों का उल्लंघन कर 1400 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी में बीसीसीआई और उसके अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय ने विदेशी मुद्रा विनिमय कानूनों का उल्लंघन कर 1400 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) और उसके अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।

लोकसभा में बुधवार को वित्त राज्यमंत्री एसएस पलानीमणिक्कम ने एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि विदेशी विनियम प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत 1423. 20 करोड़ रुपये के लेन-देन के मामलों में कानून के उल्लंघन के 12 नोटिस प्रवर्तन निदेशालय ने 2011-12 के दौरान बीसीसीआई को जारी किए हैं।

उन्होंने बताया कि निदेशालय द्वारा की गई जांच के आधार पर ये नोटिस भेजे गए हैं। वित्त राज्यमंत्री ने बताया कि 11 नोटिस 2011 में 1317.20 करोड़ रुपये के संबंध में हैं जबकि एक नोटिस वर्ष 2012 में 106 करोड़ रुपये के संबंध में है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टी-20 टूर्नामेंटों के संचालन में कथित रूप से फेमा कानूनों का उल्लंघन करने को लेकर आईपीएल के पूर्व शीर्ष अधिकारी ललित मोदी को जांच में शामिल करने के लिए उनके प्रत्यर्पण के प्रयासों पर मंत्री ने कहा, ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है।