विज्ञापन

Duleep Trophy 2024: तीन साल का बनवास, चोट पर चोट, अब इस पेसर ने धमाकेदार वापसी कर सभी को चौंकाया

Navdeep Saini: नवदीप सैनी ने जैसा प्रदर्शन अभी तक दलीप ट्रॉफी में किया है, उससे सभी हैरान हैं

Duleep Trophy 2024: तीन साल का बनवास, चोट पर चोट, अब इस पेसर ने धमाकेदार वापसी कर सभी को चौंकाया
Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन नवदीप सैनी ने सभी को हैरान कर दिया
नई दिल्ली:

Duleep Trophy 2024:  कुछ खिलाड़ियों का करियर खासा देर से शुरू होता है. और फिर शुरू होते ही पटरी से उतरता दिखाई पड़ता है. और कुछ ऐसा ही कहा जा सकता है भारत के लिए अभी तक दो टेस्ट खेलने वाले दिल्ली के 31 साल के पहले नवदीप सैनी (Navdeep Saini) के बारे में. सैनी ने अपना आखिरी टेस्ट करीब साढ़े तीन साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2021 में खेला था. और इसके बाद तो सैनी और चोटों के बीच मानो चोली-दामन का साथ हो गया! शीर्ष स्तर की क्रिकेट में देर से सक्रिय होने के बाद एक तो जैसे-तैसे भारत के लिए खेलने का मौका ही 28 साल की उम्र में मिला. और जब मिला, तो चोटों ने बुरी तरह से घेर लिया. लेकिन वीरवार को शुरू हुए दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) टूर्नामेंट में नवदीप सैनी ने घरेलू ही नहीं, बल्कि बाकी खिलाड़ियों के सामने वापसी के संदर्भ में अच्छी मिसाल खड़ी कर दी. 

Latest and Breaking News on NDTV

मुशीर के साथ मिलाकर बल्लेबाजी में कारनामा

नवदीप सैनी ने दिखाया कि वह पहले से ज्यादा बेहतर और फिट गेंदबाज बनकर ही नहीं लौटे हैं, बल्कि अब उनका बल्ला भी पहले से कहीं मजबूत हो गया है. जब भारत बी ने पहले दिन 97 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे, तो सैनी ने नौ नंबर के बल्लेबाज के रूप में 56 रन की बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम के 321 रनों में अच्छा योगदान दिया, तो उन्होंने मुशीर खान के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 205 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: AFP

सैनी ने खोल कर रख दीं गिल की आंखें

बल्ले से दम दिखाने के बाद सैनी दूसरे बदलाव के रूप में बॉलिंग के लिए आए, लेकिन उन्होंने फेंके सिर्फ 8 ही ओवरों में बता दिया कि वह पहले की तुलना में कहीं बेहतर गेंदबाज बन चुके हैं. और जिस अंदाज में नवदीप ने गिल और मयंक अग्रवाल को आउट किया, निश्चित रूप से सेलेक्टरों के लिए उनकी अनदेखी करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होगा. अगले ही कुछ दिनों में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम का चयन होना है, उससे पहले ही सैनी ने सेलेक्टरों को अच्छा विकल्प दे दिया है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com