Ind vs Afg Super Over: क्या रोहित शर्मा रिटायर हर्ट थे या रिटायर आउट थे? यह सवाल हर किसी के मन में था क्योंकि भारतीय कप्तान अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 के दौरान पहले सुपर ओवर की आखिरी गेंद से पहले मैदान से वापस चले गए, जिसे मेजबान टीम ने अंततः जीतकर श्रृंखला 3-0 से जीत ली। जैसा कि बाद में पता चला, यह रोहित की शुद्ध गेममैनशिप थी क्योंकि उस समय भारत को जीत के लिए एक गेंद पर दो रनों की आवश्यकता थी और वह उस अतिरिक्त रन को निकालने के लिए तीसरे बल्लेबाज रिंकू सिंह की बेहतर दौड़ने की क्षमताओं का उपयोग करना चाहते थे लेकिन सवाल तब और तेज हो गया जब रोहित दूसरे सुपर ओवर में रिंकू की कंपनी में पारी की शुरुआत करने के लिए फिर से बाहर चले आए.
रोहित 'सुपर ओवर' में कैसे कर पाए दोबारा बल्लेबाजी
नियमों के अनुसार, एक बार जब किसी बल्लेबाज को रिटायर आउट (Retired Hurt Rule) मान लिया जाता है, तो वह दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आ सकता, अगर मैच का नतीजा तय करने के लिए एक और सुपर ओवर की जरूरत पड़े. तो, रोहित दूसरे सुपर ओवर में फिर से बल्लेबाजी करने में कैसे कामयाब रहे? एक मैच अधिकारी ने बाद में बताया कि अगर विपक्षी कप्तान या कोच को कोई आपत्ति नहीं है, तो एक बल्लेबाज दूसरे सुपर ओवर में फिर से बल्लेबाजी कर सकता है.
Dravid: That was Ashwin's level of thinking (about Rohit's Retired out)
— Illaya Bharathi (@bharathi_illaya) January 17, 2024
😂😂😂😂#AFGvsIND #INDvsAFG #RohitSharma #RohitSharma𓃵 #Ashwin pic.twitter.com/OrROVyQfo9
भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid on Rohit Sharma) ने आर. अश्विन में रोहित के लिए एक समानता पाई, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2022 मैच के दौरान इसी तरह की अदला-बदली की थी. “यह अश्विन-स्तर की सोच थी. खुद को बाहर निकालना अश्विन के स्तर की सोच थी, ”द्रविड़ ने बताया.
'सुपर ओवर' के नियम पर अफगानिस्तान कोच जोनाथन ट्रॉट
हालाँकि, पूरे घटना के सामने आने पर अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trott on Super Over) ने अधिकारियों और खिलाड़ियों के बीच थोड़ी बातचीत का संकेत दिया. (onathan Trott on Rohit Sharma) “मुझे नहीं पता रोहित रिटायर हर्ट हुए या बाहर. क्या कभी दो सुपर ओवर हुए हैं? मैं यही कहना चाह रहा हूं. हम ये नए नियम तय करते रहते हैं. मैं जो कहना चाह रहा हूं वह यह है कि हम नियमों का परीक्षण करते रहे, हम दिशानिर्देशों का परीक्षण करते रहे, ”ट्रॉट ने मैच के बाद प्रेस मीट में कहा. ट्रॉट ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि सुपर ओवर में गेंदबाजों के इस्तेमाल के नियम के बारे में भी उन्हें ठीक से नहीं बताया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं