
क्रुणाल और हार्दिक हरफनमौला की हैसियत से खेलते हैं (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हार्दिक के साथ वर्ल्डकप 2019 में खेलना चाहते हैं क्रुणाल
दक्षिण अफ्रीका जाने वाली भारत 'ए' टीम में हुआ है चयन
क्रुणाल बोले, खेल की बारीकियों पर मैं हार्दिक से करता हूं चर्चा
क्रुणाल ने दक्षिण अफ्रीका में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए 'ए' टीम में चयन के बाद कहा, 'लक्ष्य यहां महज कुछ मैचों के लिये भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करना ही नहीं है, बल्कि लंबे समय तक खेलना है. अगर मैं और हार्दिक साथ में 2019 वर्ल्डकप में एक साथ खेल पाए तो यह सपने के साकार होने जैसा होगा. लेकिन इस समय ध्यान भारत 'ए' टीम के लिए अच्छा करने पर लगा है बल्कि हार्दिक ने उनके (क्रुणाल के) 'ए' टीम में चयन की खबर मिलने के बाद एंटीगा से फोन किया.
क्रुणाल ने कहा, हार्दिक बहुत खुश था. उसने मुझे फोन करके कहा कि तुम करीब पहुंच रहे हो. भारत के लिए खेलने के बाद उसे शीर्ष स्तर के क्रिकेट की थोड़ी जानकारी है और मैं खेल की बारीकियों पर हमेशा उससे चर्चा करता हूं. अपने भाई से करीबी कोई और नहीं हो सकता.'
गौरतलब है कि क्रुणाल और उनके भाई हार्दिक पांड्या आईपीएल10 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेले थे और दोनों ने ही टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान आकर्षित किया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं