विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2017

भारत 'ए' के लिए चुने गए क्रुणाल पांड्या के इस सपने में भाई हार्दिक भी हैं शामिल..

हरफनमौला क्रुणाल पांड्या भारत 'ए' टीम में चयन के साथ अपने सपने के जरा करीब पहुंच गए हैं.

भारत 'ए' के लिए चुने गए क्रुणाल पांड्या के इस सपने में भाई हार्दिक भी हैं शामिल..
क्रुणाल और हार्दिक हरफनमौला की हैसियत से खेलते हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: हरफनमौला क्रुणाल पांड्या भारत 'ए' टीम में चयन के साथ अपने सपने के जरा करीब पहुंच गए हैं लेकिन उनका अंतिम लक्ष्य अपने छोटे भाई हार्दिक के साथ इंग्लैंड में 2019 वर्ल्‍डकप खेलना है.

क्रुणाल ने दक्षिण अफ्रीका में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए 'ए' टीम में चयन के बाद कहा, 'लक्ष्य यहां महज कुछ मैचों के लिये भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करना ही नहीं है, बल्कि लंबे समय तक खेलना है. अगर मैं और हार्दिक साथ में 2019 वर्ल्‍डकप में एक साथ खेल पाए तो यह सपने के साकार होने जैसा होगा. लेकिन इस समय ध्यान भारत 'ए' टीम के लिए अच्छा करने पर लगा है बल्कि हार्दिक ने उनके (क्रुणाल के) 'ए' टीम में चयन की खबर मिलने के बाद एंटीगा से फोन किया.

क्रुणाल ने कहा, हार्दिक बहुत खुश था. उसने मुझे फोन करके कहा कि तुम करीब पहुंच रहे हो. भारत के लिए खेलने के बाद उसे शीर्ष स्तर के क्रिकेट की थोड़ी जानकारी है और मैं खेल की बारीकियों पर हमेशा उससे चर्चा करता हूं. अपने भाई से करीबी कोई और नहीं हो सकता.'

गौरतलब है कि क्रुणाल और उनके भाई हार्दिक पांड्या आईपीएल10 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेले थे और दोनों ने ही टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से हर किसी का ध्‍यान आकर्षित किया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com