
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने साल 2020 में 15 अगस्त के दिन सन्यास लिया था. लेकिन धोनी अभी भी आईपीएल खेल रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका और उनकी पत्नी साक्षी का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें धोनी साक्षी से कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए करती है ये सब, देखो..क्या कर रही है. इसके बाद साक्षी प्यार से धोनी को कहती है कि आपके सारे फॉलोअर्स मुझे भी प्यार करते हैं. इस तरह से वीडियो में धोनी और साक्षी के बीच मीठी नोक-झोंक देखने को मिलती है.
इस वीडियो को धोनी के फैन पेज से शेयर किया गया है. और फैंस भी इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ का ये भी कहना है कि साक्षी फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए धोनी को यूज कर रही है.
.@msdhoni : Dekho aapne Instagram ke followers badhne ke liye, ye sab kar rahe hai... @SaakshiSRawat : All your followers love me also no..
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) January 30, 2020
Check out the hilarious convo here!🤣#Dhoni #Sakshi #MahiWay ❤️😇 pic.twitter.com/B0VNZ4mUOH
धोनी ने 350 वनडे, 98 टी20 इंटरनेशनल और 90 टेस्ट मैच खेले हैं और 17266 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 108 अर्धशतक और 16 शतक भी लगाए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं