टेस्ट चैंपिय़नशिप के फाइनल (WTC Final) में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कमेंटेटर के तौर पर अपने दूसरे करियर की शुरूआत की. कमेंट्री में डेब्यू करते ही कार्तिक ने सभी का दिल जीत लिया. अपने कमेंट्री से कार्तिक सभी के चहेते बन गए. लेकिन इसके बाद टी-20 ब्लास्ट मैच के दौरान कार्तिक ने अपनी कमेंट्री के दौरान कुछ ऐसी बात की जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल हो गया. लोगों ने कार्तिक के ऐसे कमेंट्स पर तीखी प्रतिक्रिया की. बवाल ज्यादा बढ़ता देख कार्तिक ने अपने कमेंट्स को लेकर सफाई दी और माफी भी मांगी. कार्तिक ने अपने बयान में कहा कि, उन्होंने जो कमेंट्स किए उसके लिए उन्हें वाइफ और मां से भी फटकार मिली है. उन्हें ऐसा कमेंट्स नहीं करना चाहिए थे.
भारतीय क्रिकेटर ने टी-20 क्रिकेट में मचाई खलबली, जड़ा दोहरा शतक, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
कार्तिक ने ये भी कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था. बस ये बातें कमेंट्री के दौरान निकल गई. कार्तिक ने कहा कि, 'पिछले मैच में जो हुआ उसके लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं. यह वास्तव में मेरा इरादा नहीं था. मुझे यह सब गलत लगा. मैं सभी से माफी मांगता हूं. यह निश्चित रूप से सही बात नहीं है. उन्होंने आगे कहा मुझे वास्तव में खेद है, ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए। इसके लिए मुझे मेरी पत्नी और मां से काफी फटकार पड़ी.'
दरअसलस कार्तिक ने कमेंट्री के दौरान कहा था कि, 'ज्यादातर बल्लेबाजों को उनका बल्ला पसंद नहीं होता है. वह दूसरा के बैट ज्यादा पसंद करते हैं. बैट जो है वह पड़ोसी की पत्नी की तरह होता है, वह हमेशा ही बेहतर फील करता है.'
बता दें कि कार्तिक ने टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल अपनी कमेंट्री से हर किसी का खुश कर दिया था. जिसके कारण ही इंग्लैंंड में उन्हें दूसरे टूर्नामेंट के लिए भी कमेंट्री करने का ऑफर मिला है. कार्तिक भले ही अब भारतीय टीम की ओर से नहीं खेल पा रहे हैं लेकिन कमेंट्री के तौर पर उन्होंने अपना दूसरा विकल्प जरूर खोज लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं