
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान दूसरी पारी में विकेट थोड़ा धीमा हो गया था, जिसका उनकी टीम को फायदा मिला।
धोनी ने अपनी टीम की जीत के बाद कहा, आखिरी कुछ ओवर बहुत उत्साहजनक थे। कुल मिलाकर यह अच्छा मैच था। दूसरी पारी में विकेट थोड़ा धीमा हो गया था, जिसके कारण उन्हें मुश्किल हुई। ईश्वर पांडे ने इस विकेट पर अच्छी लेंथ से गेंदबाजी की और उन्हें बाकी गेंदबाजों ने बढ़िया सहयोग दिया।
चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 140 रन ही बना पाई, लेकिन रॉयल्स इसके जवाब में 133 रन पर आउट हो गया। धोनी ने कहा, ड्वेन स्मिथ ने जिस विकेट पर बल्लेबाजी की, वह अलग तरह का विकेट था। लेकिन बाद में इसमें अधिक उछाल हो गई थी, जिससे रन बनाना मुश्किल हो गया था।
रॉयल्स के कप्तान शेन वाटसन ने इस हार को बेहद निराशाजनक करार दिया और कहा कि उनकी टीम को एक अच्छी भागीदारी की जरूरत थी। वाटसन ने कहा, यह हार बहुत निराशाजनक है। हमें एक अच्छी साझेदारी की दरकार थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। उनकी मजबूत बल्लेबाजी के सामने हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कुछ बल्लेबाजों ने गैरजिम्मेदाराना शॉट लगाकर अपने विकेट गंवाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं