विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2017

बिहार क्रिकेट संघ के सचिव आदित्‍य वर्मा का आरोप, धोनी को कप्‍तानी छोड़ने के लिए मजबूर किया गया

बिहार क्रिकेट संघ के सचिव आदित्‍य वर्मा का आरोप, धोनी को कप्‍तानी छोड़ने के लिए मजबूर किया गया
धोनी ने बुधवार को वनडे और टी20 की कप्‍तानी छोड़ने की घोषणा की थी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट जगत में इस समय काफी उथल-पुथल हो हो रही है. ऐसे में पूर्व कप्तान नहेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर एक बड़ी खबर आई है. गैर मान्यता प्राप्त बिहार क्रिकेट संघ के सचिव आदित्य वर्मा ने इस बार महेंद्र सिंह धोनी को लेकर नया खुलासा किया है. उनके मुताबिक धोनी ने कप्तानी छोड़ी नहीं बल्कि उन्‍हें उनसे छुड़वाई गई है. वर्मा के अनुसार, धोनी पर दबाव डाला गया जिसके चलते उन्‍होंने कप्तानी त्याग दी.

आदित्य वर्मा इस सबके पीछे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के ज्वॉइंट सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी को वजह बता रहे हैं. आदित्‍य वर्मा के मुताबिक, चौधरी ने धोनी से झारखंड के लिए सेमीफ़ाइनल खेलने के लिए कहा था लेकिन चूंकि माही पहले ही इस फ़ॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं इसलिए उन्‍होंने इससे इनकार कर दिया और टीम के साथ मेंटॉर के तौर पर जुड़ गए. वर्मा के अनुसार, झारखंड के गुजरात के हाथों सेमीफ़ाइनल हारते ही अमिताभ ने मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को फ़ोन कर धोनी के भविष्य के बारे में पूछने को कहा और ऐसा होते ही धोनी ने कप्तानी से संन्यास की घोषणा कर दी ..

हालांकि आदित्य वर्मा द्वारा लगाए गए इन आरोपों की NDTV पुष्टि नहीं करता. वर्मा से NDTV ने फ़ोन पर बातचीत की जिसमें उन्‍होंने इन सभी बातों के सच होने का दावा किया. आदित्य वर्मा के मुताबिक, अमिताभ चौधरी और धोनी के रिश्तों को लेकर पूरे झारखंड क्रिकेट में सभी को जानकारी है. जब NDTV ने झारखंड क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को फ़ोन लगाया तो उन्होंने उसका कोई जवाब नहीं दिया. अमिताभ चौधरी ने उनको किए गए मैसेज का भी जवाब नहीं दिया. आपको बता दें कि  मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कप्‍तानी छोड़ने को पूरी तरह से महेंद्र सिंह धोनी का फ़ैसला बताया था. प्रसाद पहले भी धोनी को अपनी कप्तानी पर खुद फ़ैसला लेने की बात भी कह चुके थे.

गौरतलब है कि धोनी ने बुधवार को भारतीय वन-डे और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. उन्होंने इस बारे में बीसीसीआई को भी सूचना दे दी थी. अपने इस फैसले की जानकारी देते हुए धोनी ने बताया था कि वे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज़ के लिए खिलाड़ी के रूप में उपलब्ध रहेंगे. इस बारे में बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने कहा था 'हर भारतीय क्रिकेट फैन की तरफ से मैं धोनी को बतौर कप्तान क्रिकेट के सारे फॉर्मेट में उनके योगदान के लिए शुक्रिया अदा करता हूं. उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने नई बुलंदियों को छुआ, भारतीय क्रिकेट के स्वर्णिम इतिहास में उनका नाम हमेशा दर्ज हो गया है'.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेंद्र सिंह धोनी, कप्‍तानी, दबाव, आदित्‍य वर्मा, बिहार क्रिकेट संघ, बीसीसीआई, अमिताभ चौधरी, ज्‍वाइंट सेक्रेटरी, MS Dhoni, Captainship, Pressure, Aditya Verma, Bihar Cricket Association, BCCI, Amitabh Chaudhary, Joint Secretary
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com