विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2023

"धोनी अगले साल IPL खेल सकते हैं..." CSK के खिलाड़ी ने माही को लेकर किया बड़ा खुलासा

इंग्लैंड के अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली (Moen Ali On MS Dhoni) को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी अगले साल आईपीएल में "निश्चित रूप से" खेल सकते हैं.

"धोनी अगले साल IPL खेल सकते हैं..." CSK के खिलाड़ी ने माही को लेकर किया बड़ा खुलासा
Dhoni अगले साल IPL खेल सकते हैं

Moen Ali On MS Dhoni : इंग्लैंड के अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी अगले साल आईपीएल में "निश्चित रूप से" खेल सकते हैं. ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने मोईन के हवाले से कहा, "वह निश्चित रूप से अगले साल फिर से खेल सकते हैं".जिस तरह से वे खेल रहे हैं, मुझे लगता है कि वे अगले दो या तीन साल खेल सकते हैं. 

उन्होंने कहा, "मैं इस बात से हैरान नहीं था, जिस तरह से वे राजस्थान के खिलाफ खेले.  मैं उन्हें नेट्स में देख रहा हूं और वे अविश्वसनीय रूप से बल्लेबाजी कर रहे हैं." "इस उम्र में किसी को इस तरह से खेलते देखना आश्चर्यजनक है. मोईन ने धोनी और इंग्लैंड के उनके पूर्व सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन के बीच एक समानता भी बताई. जिनके नेतृत्व में टीम ने 2019 में अपना पहला 50 ओवर का विश्व कप जीता था. 

"दोनों कितने स्पष्ट और शांत हैं, इसमें बहुत समानताएं हैं. लेकिन साथ ही बहुत अलग भी हैं. उनकी रुचियां और बहुत सी चीज़ें अलग हैं.इसके अलावा मोइन अली ने कहा कि ये उनका आखिरी वनडे विश्व कप हो सकता है.  मोईन ने कहा, "यह वास्तव में महत्वपूर्ण साबित होगा क्योंकि मैं गेंदबाजी करता हूं, और बल्लेबाज़ी भी.  मैं अपनी गेंदबाजी को और बेहतरीन कर सकता हूं. "

"यह मेरा आखिरी 50 ओवरों का विश्व कप होने की अधिक संभावना है, इसलिए मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि यह मेरे लिए और टीम दोनों के लिए अच्छा हो. हम खिताब का बचाव करना चाहते हैं, और स्पिन इसमें बड़ी भूमिका निभा सकती है" बता दें कि वनडे विश्व कप इसी साल अक्टूबर नवंबर में भारत में खेला जाना है.

--- ये भी पढ़ें ---

* Video: शमी के खिलाफ 'करामाती' शॉट खेलना बटलर को पड़ा भारी, उड़ गया स्टंप, शमी ने दिया ये रिएक्शन
* सचिन ने आईपीएल का पहला मैच खेले बेटे अर्जुन के लिए लिखा भावुक संदेश, सभी पिताओं को दे रहा प्रेरणा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: