विज्ञापन

NDTV का स्पेशल शो 'दो दूनी चार': तहव्वुर फैक्टर का चुनाव में कितना असर?

NDTV इंडिया पर आप देखते हैं हर दिन ग्राउंड रिपोर्ट का एक अनूठा प्रयोग. आज हम इस कार्यक्रम में चर्चा करेंगे दिल्ली, मुंबई, पटना और लखनऊ में जारी हलचल की. तहव्वुर राणा की वापसी के काउंटडाउन से लेकर बिहार चुनाव में तहव्वुर फैक्टर के असर तक की चर्चा आज हम करने वाले हैं.

NDTV का स्पेशल शो 'दो दूनी चार': तहव्वुर फैक्टर का चुनाव में कितना असर?
नई दिल्ली:

NDTV इंडिया पर खास शो- दो दूनी चार में हम हर दिन आपके शहर से ग्राउंड रिपोर्ट का अनूठा प्रयोग करते हैं. इस कार्यक्रम में दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी और बिहार, से हमारे रिपोर्टर आपको दिन की सबसे चर्चित खबर का हर ऐंगल समझाते हैं. हम खबरों की तह तक जाते हैं और सच्चाई आप तक लाते हैं. तहव्वुर राणा की भारत वापसी से लेकर तहव्वुर फैक्टर से चुनाव में असर तक पर हम आज चर्चा करने वाले हैं.

पूरा शो आप यहां देख सकते हैं

'कातिल' तहव्वुर का काउंटडाउन

26/11 की आंखों देखी: गुनाहों की सबसे बड़ी गवाही

तहव्वुर पर टक्कर: सियासत का नया चैप्टर 

तहव्वुर फैक्टर: चुनाव में असर ?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: