विज्ञापन

Dharmendra Deol: वीरेंद्र सहवाग से लेकर युवराज सिंह तक, क्रिकेट जगत ने इस तरह दी 'ही मैन' को श्रृद्धांजलि

Dharmendra Deol passes Away: चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह समेत खेल जगत ने महान अभिनेता धमेंद्र की गर्मजोशी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके जैसे इंसान का प्रशंसक नहीं होना संभव ही नहीं है.

Dharmendra Deol: वीरेंद्र सहवाग से लेकर युवराज सिंह तक, क्रिकेट जगत ने इस तरह दी 'ही मैन' को श्रृद्धांजलि
Dharmendra Deol passes Away: क्रिकेट जगत ने इस तरह दी 'ही मैन' को श्रृद्धांजलि
  • महान अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, जिन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया था.
  • सचिन तेंदुलकर ने धर्मेंद्र की गर्मजोशी और विविधतापूर्ण अभिनय की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपना प्रिय बताया.
  • विराट कोहली ने धर्मेंद्र को भारतीय सिनेमा का लीजेंड करार देते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Dharmendra Deol passes Away: चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह समेत खेल जगत ने महान अभिनेता धमेंद्र की गर्मजोशी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके जैसे इंसान का प्रशंसक नहीं होना संभव ही नहीं है. 'सत्यकाम' , 'शोले', 'बंदिनी' , 'अनुपमा', 'चुपके चुपके' जैसी कालजयी फिल्मों समेत 300 से ज्यादा फिल्मों में काम करके मनोरंजन जगत में एक अलग मुकाम हासिल करने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार को निधन हो गया. वह 89 वर्ष के थे. उनके निधन पर खेल जगत ने भी श्रृद्धांजलि दी.

भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने लिखा,"मैं भी उन कई लोगों में से हूं जो धर्मेंद्र जी को तुरंत चाहने लगे थे. अपने विविधतापूर्ण अभिनय से उन्होंने हमारा मनोरंजन किया. स्क्रीन का रिश्ता उसके बाहर भी और मजबूत हुआ, जब मैं उनसे मिला. उनकी ऊर्जा संक्रामक थी और वह मुझे हमेशा कहते थे कि तुमको देखकर एक किलो खून बढ जाता है मेरा. वह इतने गर्मजोशी से मिलते थे कि हर कोई खास महसूस करता था. उनके जैसे इंसान का प्रशंसक नहीं होना संभव ही नहीं है. उनके जाने से मेरा दिल भारी है. ऐसा लगता है कि जैसे मेरा दस किलो खून कम हो गया है.आपकी कमी खलेगी."

विराट कोहली ने कहा,"हमने आज भारतीय सिनेमा के ऐसे लीजैंड को खो दिया जिन्होंने अपनी प्रतिभा और कशिश से दिलों पर राज दिया. एक महानायक जिन्होंने उन सभी को प्रेरित किया जिन्होंने उन्हे देखा. ईश्वर उनके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति दे. पूरे परिवार के प्रति मेरी संवेदनायें."

युवराज सिंह ने लिखा,"हर घर में धर्मेंद्र की एक पसंदीदा फिल्म होती थी. वह हिन्दी सिनेमा के सुनहरे दौर और हमारे बचपन का हिस्सा थे. हर किरदार में उन्होंने मजबूती, कशिश और ईमानदारी भरी और हर जगह पंजाब की गर्मजोशी को लेकर गए."

इस शोहरत के पीछे एक विनम्र, जमीन से जुड़ा , सरल इंसान था. उनकी विरासत लाखों करोड़ों के दिलों में रहेगी. वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा,"धमेंद्र जी के निधन से शोकमग्न हूं. एक कालजयी सितारा जिनकी मौजूदगी ने हमारी स्क्रीन और जिंदगियों को रोशन किया. उनकी विराज हमारे दिलों में रहेगी. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनायें."

हरभजन सिंह ने लिखा,"धर्मेंद्र जी को श्रृद्धांजलि जिनकी गरिमा, दमखम और अतुल्य आकर्षण ने भारतीय सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ी. दमदार अभिनय और मैदान से भीतर और बाहर अपनी गर्मजोशी से उन्होंने अनगिनत दिलों को छुआ और पीढियों को प्रेरित किया."

वीरेंद्र सहवाग ने लिखा,"धर्मेंद्र जी सिर्फ अभिनेता नहीं थे, एक युग थे. सादगी में सितारा, ताकत में ही मैन और दिल में सोना. उनकी फिल्में, उनका अंदाज और उनकी गर्मजोशी पीढियों तक याद रखी जायेगी. एक मजान कलाकार. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे."

यह भी पढ़ें: ऐसा लगा जैसे 10 किलो खून कम हो गया...धमेंद्र के निधन पर सचिन तेंदुलकर ने किया इमोशनल पोस्ट

यह भी पढ़ें: Smriti Mandhana: क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी टली, पिता को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com