
Dhanashree in Yuzi Chahal Viral Pose: टीम इंडिया के चतुर चालाक चंचल स्पिन गेंदबाज़ यूजी चहल (Yuzi Chahal Viral Pose) मैदान पर अपने अलग अलग अंदाज़ से फैंस का दिल जीत लेते हैं और साथ ही सोशल मीडिया पर भी चहल अपने कुछ खास अंदाज़ की वजह से चर्चाओं में रहते हैं. कभी साथी खिलाड़ी के साथ मजाकिया अंदाज़ तो कभी मैदान पर अजीबोगरीब पोज़,लेकिन इस बार यूजी चहल को मजबूत टक्कर दे रहीं हैं उनकी पत्नी धनश्री (Yuzi Chahal Wife Dhanashree). जी हां पिछले दिनों यूजी चहल और धनश्री ने पहाड़ियों में घूमने की कुछ तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम (Dhanashree Instagram Post) पर शेयर किया था जिसके बाद से ये तस्वीरें लगातार फैंस को आकर्षित कर रही हैं.
इस बीच उनमे से ही धनश्री ने एक तस्वीर शेयर की हैं जिसमे वो आईपीएल के दौरान यूजी चहल के वायरल पोज़ में लेटी हुई दिखाई दे रही हैं और उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा हैं - यह समय के बारे में है 🤣 किसने बेहतर किया? और इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान रॉयल्स और यूजी चहल को मेंशन भी किया है.

युजवेंद्र चहल का राजस्थान रॉयल्स के साथ आईपीएल अच्छा रहा था. चहल ने आईपीएल 2023 में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी के रूप में समाप्त होने के लिए 14 मैचों में 21 विकेट लिए. दोनों पहली बार COVID लॉकडाउन के दौरान मिले थे क्योंकि चहल धनश्री से डांस की क्लास ले रहे थे, जो बहुत लोकप्रिय हैं और सोशल मीडिया पर उनके फैंस की बहुत बड़ी संख्या है.जैसे-जैसे दोनों के बीच बातचीत बढ़ती गई, आखिरकार दोनों ने दिसंबर 2020 में शादी कर ली.
--- ये भी पढ़ें ---
* WTC Final से पहले अभ्यास के दौरान रोहित शर्मा हुए चोटिल, यहां जानें अपडेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं