
देवजीत सैकिया ने शनिवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया जबकि प्रभतेज भाटिया ने कोषाध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया. ये दोनों अधिकारी अपनी भूमिकाओं में नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार हैं और ऐसे में दोनों का चयन तय माना जा रहा है.
छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के प्रभतेज भाटिया ने कोषाध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया है. आशीष शेलार के जाने से यह पद खाली हो गया था. शेलार ने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी.
दूसरी ओर देवजीत सैकिया, एक दिसंबर को जय शाह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का चेयरमैन बनने के बाद से बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे हैं. जय शाह के पद छोड़ने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बोनी ने सैकिया को अंतरिम सचिव के रूप में नामित किया था.
बोर्ड की वेबसाइट पर चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन आवेदन शनिवार शाम चार बजे तक दाखिल किए जा सकते थे और सिर्फ सैकिया और भाटिया ने ही अपना नामांकन दाखिल किया है.
जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष बनने के बाद, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने सैकिया को बीसीसीआई का कार्यवाहक सचिव नियुक्त करने के लिए अपनी संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल किया था. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के स्थायी सचिव की नियुक्ति के लिए औपचारिक चुनाव होने तक सैकिया की नियुक्ति बीसीसीआई के लिए एक अस्थायी समाधान है. सैकिया बीसीसीआई के संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत थे.
कौन देवजीत सैकिया
देवजीत सैकिया एक भारतीय वकील, क्रिकेट प्रशासक और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर हैं, जो असम से हैं. सैकिया का जन्म और पालन-पोषण गुवाहाटी में हुआ और उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई कॉटन कॉलेज, गुवाहाटी विश्वविद्यालय से पूरी की. अक्टूबर 2022 में बीसीसीआई के संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त होने से पहले उन्होंने असम क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव के रूप में कार्य किया था.
सैकिया ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में असम का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने असम के लिए 4 मैच खेले और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 54 रन बनाए और दुनिया भर में कई टूर्नामेंट भी खेले. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने पहले खेल प्रशासन और फिर क्रिकेट प्रशासन का रूख किया.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "गायें इस पर चर सकती थीं..." सिडनी टेस्ट की पिच को लेकर भड़के सुनील गावस्कर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं