
4.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
4.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
4.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
एडन मार्करम बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
4.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट ऋषभ पंत बोल्ड एनरिक नॉर्तजे| इस सीज़न की पहली विकेट नॉर्तजे के खाते में जाती हुई| जिस प्रकार से जश्न मनाया वो सबकुछ ज़ाहिर कर रहा है| आक्रोश भरा जश्न मनाते दिखे| 4 रन बनाकर केन पवेलियन की ओर लौट गए| विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को रूम बनाकर खेलना चाहा| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर पन्त की तरफ गई गेंद जहाँ से एक बढ़िया लो कैच पकड़ा गया| 24/2 हैदराबाद, लक्ष्य से 184 रन दूर|
4.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
3.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड किया| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं मिल सका|
3.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| त्रिपाठी ने पॉइंट की ओर पुश किया, एक रन मिल गया|
ओहो!!! ये क्या? ऐन समय पर बल्लेबाज़ी क्रीज़ से हट गए राहुल त्रिपाठी| खलील निराश दिखे| राहुल ने बताया कि उन्हें पीछे से कुछ दिक्कत आई..
3.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
3.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! राहुल त्रिपाठी के बल्ले से आया सिक्स!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| गेंद गई सीधा स्टैंड्स में और मिला सिक्स|
3.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
3.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर पुल शॉट खेलने गए| गति से चकमा खा गए त्रिपाठी| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद थाई पैड्स को जा लगी| रन नहीं हुआ
2.6 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन| शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया| बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी| 16/1 हैदराबाद|
2.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!! पैड्स को लगकर ऑन साइड पर गई गेंद जहाँ से एक अतिरिक्त रन मिला|
2.4 ओवर (0 रन) अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानो में प्रस्थान कर गई गेंद|
2.3 ओवर (4 रन) खराब गेंद ये और चौका बटोरा!!! आधे पिच वाली गेंद जिसको बल्लेबाज़ ने महज़ दिशा दिखाई मिड विकेट बाउंड्री की तरफ और चौका बटोरा| दबाव अब पूरी तरह से गेंदबाज़ के ऊपर|
2.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गेंद को कट लगाने गए और बीट हुए बल्लेबाज़|
2.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया|
1.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
1.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ राहुल त्रिपाठी ने अपना खाता खोला!! विकेट लाइन की गेंद पर राहुल ने थर्ड मैन की ओर गाइड किया| एक रन मिल गया|
राहुल त्रिपाठी बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
1.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट कुलदीप यादव बोल्ड खलील अहमद| 7 रन बनाकर अभिषेक लौटे पवेलियन| शॉर्ट फाइन लेग पर कुलदीप द्वारा एक बेहतरीन लो कैच पकड़ा गया| इनस्विंगर गेंद थी जिसे फाइन लेग की तरफ फ्लिक किया| हवा में गई गेंद सीधा फील्डर की तरफ जहाँ कुलदीप ने आगे की ओर डाईव लगाते हुए एक बेहतरीन लो कैच पकड़ लिया| जिस शुरुआत की दिल्ली को दरकार थी वो अब यहाँ पर मिल गई है| 8/1 हैदराबाद|
1.2 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री इस रन चेज़ से आती हुई| रूम मिला और गेंद को दूर से ही ड्राइव कर दिया| पॉइंट फील्डर के ऊपर से निकल गई गेंद जहाँ से चार रन बन गए|
1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंदबाज़ की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया|
दूसरे छोर से खलील अहमद गेंदबाज़ी करने आए...
0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| कट शॉट लगाने गए लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर एक टप्पा खाने के बाद कीपर तक गई गेंद| रन का मौका नहीं बन सका|
0.5 ओवर (0 रन) बेहतरीन फील्डिंग वॉर्नर द्वारा!! फुल बॉल को कवर्स की दिशा में खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
0.4 ओवर (0 रन) फुल बॉल| ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|
0.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
0.2 ओवर (2 रन) मिसफील्ड हुई मिड ऑफ़ पर रिपल द्वारा जहाँ से एक की जगह दो रन हासिल हो गया| आगे की गेंद को ड्राइव कर दिया गया था जहाँ से फील्डर से एक चूक हो गई|
0.2 ओवर (1 रन) वाइड से टीम का खाता खुला!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
0.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई है मुकाबले की शुरुआत| गुड लेंथ लाइन की गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| फील्डर वहां तैनात, रन का मौका नहीं बन सका|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) एक और बढ़िया गेंद!! पड़कर अंदर आई गेंद जिसपर चारो खाने चित हो गए एडेन| कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिली यहाँ पर| 24/2 हैदराबाद|