
9.5 ओवर (1 रन) कदमो का इस्तेमाल करते हुए पृथ्वी ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में खेला| एक टप्पा खाकर गेंद फील्डर के हाथ में गई, जहाँ से एक रन आया|
9.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर ड्राइव किया, एक रन हुआ|
9.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|
9.2 ओवर (6 रन) कैच ड्रॉप और छक्का मिल गया| लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री से गिल से हुई एक बड़ी चूक| 55 रनों पर शॉ को मिला एक जीवनदान| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की तरफ उठाकर मार दिया था| गिल ने हाथ ऊपर उठाकर गेंद को लपकना चाहा लेकिन उनकी उँगलियों से लगकर सीमा रेखा के पार निकल गई गेंद और मिल गए पूरे छह रन|
9.1 ओवर (1 रन) कट लगाने गए| फ्रेंच कट लगा, कीपर के पैरों के बीच से निकल गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
8.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को धवन ने पुल किया मिड विकेट की ओर| एक टप्पा खाकर गेंद फील्डर के हाथ में गई| इसी बीच धवन ने भागकर एक रन ले लिया|
8.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
8.4 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को स्वीप किया लेग साइड की ओर जहाँ से एक रन हुआ|
8.3 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
8.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर खेला| फील्डर के पास गई गेंद, रन नही आया|
8.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|
7.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक और महंगे ओवर की समाप्ति| इस ओवर से 10 रन आये| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया| 81/0 दिल्ली|, 72 गेंदों पर 74 रनों की दरकार|
7.5 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|
7.4 ओवर (4 रन) चौका!!! नज़ाकत भरा शॉर्ट!!! सीधा मिड ऑफ़ फील्डर के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ| ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया शॉ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
7.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
7.2 ओवर (4 रन) चौका!!! धवन के बल्ले से आती हुई बाउंड्री| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद गई थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर, मिला चार रन|
7.1 ओवर (1 रन) सिंगल और इसी के साथ शॉ का अर्धशतक भी पूरा हुआ| इस सीज़न का सबसे तेज़| क्या कमाल की लय पकड़ी है अपने लिए| टीम को उनसे जो उम्मीद थी वो पूरा करते हुए| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन हासिल किया|
6.6 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
6.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
6.4 ओवर (2 रन) ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए इस गेंद को गब्बर ने मिड विकेट की तरफ पुल किया| त्रिपाठी ने उसे डाईव लगाकर रोक दिया जहाँ से दो रन का मौका बन गया|
6.3 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की ओर पंच करते हुए सिंगल लिया|
6.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप की बॉल को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर 1 रन लिया|
6.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर खेला| एक टप्पा खाकर गेंद गई फील्डर के हाथ में, रन नही मिला|
पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 67/0 दिल्ली, लक्ष्य से अभी भी 88 रन पीछे| ये दिल्ली के लिए अभी तक का सबसे शानदार पॉवर प्ले रहा है जहाँ हमें सिर्फ चौके ही चौके दिखाई दिए| कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन के चेहरे पर परेशानी की लकीरें...
5.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ एक सस्ते ओवर की हुई समाप्ति| बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डक कर दिया| 6 ओवर के बाद 67बिना नुकसान के दिल्ली|
5.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
5.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
5.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से वहीँ पर डिफेंड किया|
5.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेला, रन नही हुआ|
5.1 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
9.6 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल हासिल किया| 10 के बाद 95/0 दिल्ली, 60 गेंदों पर 60 रनों की दरकार|