विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2020

दीपक चाहर की गेंद पर बहन ने लगाया करारा शॉट, लोगों ने कहा- "आपकी स्माइल मिस कर रहे..'देखें Video

दीपक चाहर (Deepak Chahar) आईपीएल (IPL) को काफी मिस कर रहे हैं. यही कारण है कि वो घर से बाहर निकल कर गेंदबाजी का अभ्यास करते दिखे हैं, दीपक के साथ उनकी बहन मालती भी नजर आ रही हैं.

दीपक चाहर की गेंद पर बहन ने लगाया करारा शॉट, लोगों ने कहा- "आपकी स्माइल मिस कर रहे..'देखें Video
दीपक चाहर ने बहन के साथ खेला क्रिकेट
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दीपक चाहर आईपीएल को कर रहे हैं मिस
दीपक ने बहन मालती के साथ मैदान पर जाकर खेला क्रिकेटर
लोगों ने कुछ इस अंदाज में किया ट्रोल

भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) आईपीएल (IPL) को काफी मिस कर रहे हैं. यही कारण है कि वो घर से बाहर निकल कर गेंदबाजी का अभ्यास करते दिखे हैं. इतना ही नहीं दीपक अपनी बहन मालती (Malti Chahar) के साथ अभ्यास करते हुए नजर आए हैं. मालती ने अपने इंस्टाग्राम पर भाई दीपक की गेंद पर बल्लेबाजी करते हुए वीडियो शेयर किया है. वीडियो में मालती भाई दीपक की गेंद पर बल्लेबाजी के दौरान शॉट मारने की कोशिश करती हैं. इस वीडियो को शेयर कर मालती ने कैप्शन में लिखा, 'हम आईपीएल को मिस कर रहे हैं.' वीडियो में दीपक रनरअप से तेज भागकर बहन को गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं लेकिन गेंद फेंकने से तेज गेंद नहीं फेंकते बल्कि अंडर आर्म गेंद करते हैं, जिसपर उनकी बहन शॉट मारती है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

We miss IPL # ipl #csk

A post shared by Malti Chahar(Meenu) (@maltichahar) on

वीडियो को देखकर लोगों ने काफी कमेंट भी किए हैं. किसी एक यूजर ने यहां तक लिखा है कि आप' अगर स्लिप में कोहली या रैना खड़े होते तो आप आउट हो जातीं'. इसके अलावा एक यूजर ने खासकर मालती के लिए कमेंट किया और कहा कि यकीनन हम आईपीएल मिस कर रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा पवेलियम में आपकी स्माइल को हम क्रिकेट से ज्यादा मिस कर रहे हैं. 

बता दें कि दीपक चाहर की बहन सुर्खियों में तब आईं थी जब आईपीएल में सीएसके (CSK) के मैच के दौरान कैमरामैन ने उनकी तस्वीर टीवी पर दिखाई थी. मालती कुछ ही समय में फिर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई थी. बाद में फिर यह पता चला था कि मालती कोई आम लड़की नहीं बल्कि सीएसके (CSK) क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं. मालती चाहर (Malti Chahar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

लॉकडाउन के दौरान मालती ने अपने सोशल मीडिया पर अपने भाई राहुल औऱ दीपक के साथ कई तस्वीर और वीडियो शेयर करती हुईं नजर आई है. मालती चाहर पेशे से अभिनेत्री हैं. बता दें कि मालती की धोनी (Dhoni) के साथ एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी.

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com