
- भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की तैयारी जोरों पर है, जिसमें बदलावों पर विचार हो रहा है
- लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा और सीरीज में इंग्लैंड ने बढ़त बना ली
- पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने करुण नायर की जगह युवा साई सुदर्शन को टीम में शामिल करने की सलाह दी
Deep Dasgupta on Sai Sudharsan Over Karun Nair IND vs ENG 4th Test: टीम इंडिया 23 जुलाई से मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले महत्वपूर्ण चौथे टेस्ट की तैयारी कर रही है, ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में होने वाले इस मुकाबले के लिए भारत की ओर से किए जा सकने वाले बदलावों पर विचार किया है. लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को 22 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा, जिससे इंग्लैंड ने सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली, वहीं करुण नायर के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं, जिन्होंने आठ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की है.
"प्लेइंग इलेवन में आप एक से ज़्यादा बदलाव नहीं चाहते. अगर सिर्फ़ एक ही बदलाव है, तो वह करुण नायर की जगह साई सुदर्शन को लाना होगा. क्योंकि करुण नायर ने कोई रन नहीं बनाया है. उन्होंने शुरुआत तो की है, लेकिन उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए हैं. मेरा यह भी मानना है कि वह क्रीज़ पर भी उतने सहज नहीं दिख रहे हैं," जियो हॉटस्टार विशेषज्ञ दीप दासगुप्ता ने कहा.
"और दूसरी बात, साई सुदर्शन एक युवा खिलाड़ी हैं. अगर आप इस इंग्लैंड सीरीज़ में निवेश करना चाहते हैं, तो आपको किसी युवा खिलाड़ी पर निवेश करना चाहिए. करुण नायर ने दोनों टेस्ट मैचों में शुरुआत की है, लेकिन वह उतने प्रभावशाली नहीं दिखे हैं. इसलिए अगर आप आगे बढ़ना चाहते हैं, तो साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ी पर निवेश करना बेहतर होगा. क्योंकि इसके बाद, मुझे नहीं पता कि आप इंग्लैंड में किसी सीरीज़ में कब वापसी करेंगे. इसलिए जब आपके पास दो टेस्ट मैच बचे हों, तो साई सुदर्शन पर निवेश करें," उन्होंने आगे कहा.
करुण नायर की टेस्ट टीम में वापसी की संभावना कम ही रही है. आठ साल के अंतराल के बाद टीम में वापसी करने के बाद, इस दाएँ हाथ के खिलाड़ी ने लीड्स में अपने वापसी टेस्ट में 0 और 20 रन बनाए हैं. इसके बाद उन्होंने एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में 31 और 26, और लॉर्ड्स में 40 और 14 रन बनाए, यानी मौजूदा सीरीज़ में कुल 131 रन. हालाँकि ये आँकड़े बताते हैं कि उन्हें शुरुआत मिली है.
दूसरी ओर, लीड्स में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले युवा साई सुदर्शन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, पहली पारी में वे शून्य पर आउट हुए और दूसरी पारी में 30 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद से वे प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए हैं. सीरीज़ में अब केवल दो टेस्ट मैच बचे हैं, ऐसे में टीम प्रबंधन के सामने अब यह मुश्किल फैसला है कि वह अनुभवी खिलाड़ियों पर ही दांव लगाए या युवाओं पर दांव लगाए. जैसा कि दासगुप्ता ने बताया, इंग्लैंड में सीरीज़ खेलने के मौके बार-बार नहीं मिलते, और यह एक होनहार युवा खिलाड़ी पर दांव लगाने का सही समय हो सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं