विज्ञापन

DC vs SRH: "कुछ विकल्पों पर नजर..." पैट कमिंस ने हैदराबाद की हार के बाद दिए बदलाव के संकेत, किसकी होगी टीम से छुट्टी?

Pat Cummins Big Statement: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल 2025 में आक्रामक शुरूआत के बाद लगातार दो हार से विचलित नहीं हैं और उनका कहना है कि अभी चिंता करना जल्दबाजी होगी.

DC vs SRH: "कुछ विकल्पों पर नजर..." पैट कमिंस ने हैदराबाद की हार के बाद दिए बदलाव के संकेत, किसकी होगी टीम से छुट्टी?
Pat Cummins: पैट कमिंस ने हैदराबाद की हार के बाद दिए बदलाव के संकेत

Pat Cummins Big Statement: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल 2025 में आक्रामक शुरूआत के बाद लगातार दो हार से विचलित नहीं हैं और उनका कहना है कि अभी चिंता करना जल्दबाजी होगी. हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ पहले मैच में छह विकेट पर 286 रन बनाए  थे और मुकाबला अपने नाम किया था, लेकिन उसके बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उसकी बल्लेबाजी उस अंदाज में नहीं रही और बल्लेबाज आक्रमक शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवाते चले गए, जिसका नतीजा हुआ कि हैदराबाद दोनों मैच हार गई. रविवार को दिल्ली के खिलाफ तो हैदराबाद पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई.

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद पैट कमिंस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,"हम आगे नहीं बढ़ पाए, बोर्ड पर स्कोर नहीं था. कुछ गलत शॉट, लेकिन खेल के इस प्रारूप में ऐसा होता है. मुझे नहीं लगता कि यह कोई बड़ा अंतर है, किसी अन्य दिन, आप कुछ शॉट्स के साथ आगे बढ़ सकते हैं, पिछले दो मैचों में सब कुछ हमारे अनुसार नहीं हुआ, हम पीछे मुड़कर देख सकते हैं और विभिन्न विकल्पों के बारे में सोच सकते हैं."

कमिंस ने अनिकेत वर्मा को लेकर आगे कहा,"टूर्नामेंट में आते ही, टूर्नामेंट की अगुवाई में (अनिकेत वर्मा पर) उससे हर कोई बहुत प्रभावित हुआ, वह शानदार था और उसने हमें आधा मौका दिया, जिस तरह से उसने चीजों को अंजाम दिया (नेट सत्र और अभ्यास खेलों के दौरान) वह प्रभावशाली था. दो पिछड़ने के बारे में चिंता करना जल्दबाजी होगी, उम्मीद है कि हम आगे चलकर वापसी करेंगे, जैसा कि मैंने कहा, हमें अपने कुछ विकल्पों पर नजर डालने की जरूरत है."

बात अगर मैच की करें तो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.4 ओवर में 163 रन बनाए. हैदराबाद के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज अनिकेत वर्मा रहे, जिन्होंने 74 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके और छह छक्के लगाए. उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 32 रनों की पारी खेली. दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने 35 रन देते हुए 5 विकेट झटके.

इसके जवाब में दिल्ली ने फाफ डुप्लेसी (50) के शानदार अर्धशतक से दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल मुकाबले में रविवार को सात विकेट से पीट दिया. दिल्ली ने 16 ओवर में तीन विकेट पर 166 रन बनाकर 24 गेंद शेष रहते आसान जीत हासिल कर ली. दिल्ली की यह लगातार दूसरी जीत है जबकि हैदराबाद को तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली इस जीत के बाद चार अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. स्टार्क को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.

गेंदबाजों द्वारा हैदराबाद को 163 रन पर समेटने के बाद 9.1 ओवर में 81 रन की तूफानी ओपनिंग साझेदारी की. हैदराबाद को पॉवरप्ले में दो कैच टपकाने का भी नुकसान उठाना पड़ा. डुप्लेसी ने 27 गेंदों पर 50रन की मैच विजयी पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए. जैक फ्रेजर मैकगर्क ने भी अपनी प्रतिभा के साथ न्याय करते हुए 32 गेंदों पर 38 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए. केएल राहुल मात्र पांच गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए.

दिल्ली ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट गंवा दिए. दिल्ली के तीनों विकेट अपना पदार्पण मैच खेल रहे युवा लेग स्पिनर जीशान अंसारी ने चार ओवर में 42 रन देकर लिए. लेकिन अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स ने चौथे विकेट के लिए अविजित 51 रन जोड़कर दिल्ली को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया. पोरेल ने 18 गेंदों पर नाबाद 34 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए जबकि स्टब्स ने 14 गेंदों पर नाबाद 21 रन में तीन चौके मारे. पोरेल ने वियान मुल्डर की गेंद पर विजयी छक्का मारा.

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "करियर के उस पड़ाव पर..." रोहित शर्मा की फॉर्म पर संजय मांजरेकर के बयान ने मचाई सनसनी

यह भी पढ़ें: DC vs SRH: मिचेल स्टार्क ने पंजा जड़कर रचा इतिहास, दिल्ली के लिए 17 साल बाद ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: