विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2021

IPL 2021: दिल्ली-राजस्थान के बीच मुकाबला, जानें किसमें कितना है दम, मैच प्रेडिक्शन और संभावित XI

IPL 2021 DC vs RR: बेहद संतुलित नजर आ रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम शनिवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज करके इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) की अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेगी.

दिल्ली और राजस्थान का मुकाबला

IPL 2021 DC vs RR: बेहद संतुलित नजर आ रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम शनिवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज करके इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) की अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेगी. राजस्थान रॉयल्स ने भी पिछले मैच में रोमांचक जीत हासिल की थी और उसकी निगाह भी अपने विजय अभियान को जारी रखने पर टिकी होगी. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली की टीम ने पहले चरण में आठ में से छह मैचों में जीत दर्ज की थी। उसने दूसरे चरण में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर अच्छी शुरुआत की जिससे वह अभी अंकतालिका में 14 अंक लेकर शीर्ष पर बनी हुई है.

कोहली ने Dhoni को किया सरप्राइज, पीछे से आकर गले से लगाया

दूसरी तरफ पहले चरण में संघर्ष करने वाली रॉयल्स की टीम का पंजाब किंग्स के खिलाफ दो रन की रोमांचक जीत से मनोबल बढ़ा होगा. दिल्ली के खिलाफ जीत से रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को पंख लगा सकता है. पंजाब के खिलाफ युवा यशस्वी जायसवाल और महिपाल लोमरोर ने अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन कप्तान संजू सैमसन को अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत है.

गेंदबाजी विभाग में तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी और बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान ने आखिर में अच्छी भूमिका निभायी। टीम उनसे दिल्ली के खिलाफ भी डेथ ओवरों में इसी तरह की गेंदबाजी की उम्मीद करेगी. उन्हें हालांकि दिल्ली की मजबूत बल्लेबाजी का सामना करना होगा जिसमें शिखर धवन और पृथ्वी सॉव की सलामी जोड़ी अच्छी लय में नजर आ रही है. श्रेयस अय्यर ने चोट से उबरने के बाद अच्छी वापसी की है.

उन्होंने पिछले मैच में नाबाद 47 रन बनाये. दिल्ली के मध्यक्रम में कप्तान पंत, आस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ और शिमरोन हेटमायर जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं. गेंदबाजी विभाग में दिल्ली के तीनों तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा, एनरिच नोर्जे और अवेश खान अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.रॉयल्स के बल्लेबाजों की इन तीनों के सामने कड़ी परीक्षा होगी.

VIDEO: DC vs RR, दिल्ली बनाम राजस्थानः फैंटेसी टिप्स और मैच प्रेडिक्शन, कौन किस पर है भारी?

दिल्ली कैपिटल्स संभावित XI
रिषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ / मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, एनरिक नॉर्ट्जे, आवेश खान, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन और कगिसो रबाडा।

राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग XI
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), एविन लिविस, यशस्वी जायसवाल, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, महिपाल लोमरोर, लियाम लिविंगस्टोन, मुस्तफिजुर रहमान, रियान पराग और चेतन सकारिया

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: