विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2022

DC vs KKR: रोमवैन पोवेल के और ऐसी पारियां खेलने का भरोसा, केकेआर के खिलाफ सुनिश्चित की दिल्ली की जीत

IPL 2022, DC vs KRR: पॉवेल ने कहा, ‘टूर्नामेंट में मेरी शुरूआत सर्वश्रेष्ठ नहीं रही लेकिन मैंने आईपीएल से पहले जो मेहनत की थी, उस पर भरोसा बनाये रखा.

DC vs KKR: रोमवैन पोवेल के और ऐसी पारियां खेलने का भरोसा, केकेआर के खिलाफ सुनिश्चित की दिल्ली की जीत
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज रोवमैन पोवेल
मुंबई:

वीरवार को जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022)  में दिल्ली कैपिटल्स अगर केकेआर को चार विकेट से हराकर खुद को प्ले-ऑफ की उम्मीदों के लिए सांसे देने में सफल रहे, तो उसके पीछे एक अहम वजह ऑलराउंडर रोमैन पॉवेल रहे, जिन्होंने 16 गेंदों पर 3 छक्कों और 1 चौके से नाबाद 33 रन बनाकर यह सुनिश्चत किया है कि मुकाबले पर दिल्ली का ही कब्जा रहे. रोवमैन ने इस पारी से यह भी साबित किया कि मैनेजमेंट की शुरुआत में उन्हें नंबर-3 पर खिलाना एक ब्लंडर था. और वह फिनिशर की भूमिका में ही फिट बैठते हैं. पोवेल ने कहा कि लीग में उनकी शुरुआत मुश्किल रही,  लेकिन टूर्नामेंट से पहले की गयी मेहनत पर उन्होंने भरोसा बनाये रखा.

यह भी पढ़ें: मुंबई के खेमे में हुई धवल कुलकर्णी की एंट्री, ट्रेनिंग में रहे हिट तो टीम में मिलेगा मौका

शुरुआती पांच मैचों में पोवेल केवल 31 रन ही बना सके थे,  इस 28 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘हां, यह मुश्किल शुरुआत थी, लेकिन मैं फॉर्म में था. सत्र के शुरूआती हिस्से में मैं एक गेंद या दो गेंद खेलकर आउट हो रहा था.' उन्होंने कहा, ‘जब आप ऐसी पारियां खेलते हो तो वे यह नहीं कहते कि आप अच्छे खिलाड़ी हो या खराब खिलाड़ी.  टीम में कप्तान और कोच ने मेरा समर्थन किया और मुझे कहा कि मैं सभी मैच खेलूंगा, इसलिये ‘रिलैक्स हो जाओ, अपना क्रिकेट खेलो और इसका लुत्फ उठाओ.'

यह भी पढ़ें:  हो गई ऋषभ पंत से बड़ी चूक, माइकल वॉन ने कहा- विचित्र कप्तानी

पॉवेल ने कहा, ‘टूर्नामेंट में मेरी शुरूआत सर्वश्रेष्ठ नहीं रही लेकिन मैंने आईपीएल से पहले जो मेहनत की थी, उस पर भरोसा बनाये रखा. और अब इसका परिणाम मुझे मिला है. मैं खुद में दिखाए गए भरोसे के कप्तान दिल्ली मैनेजमेंट और कोच  रिकी पोंटिंग को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि इस पारी से मेरे कॉन्फिडेंस में भी इजाफा हुआ है. और आने वाले मैचों में मैं और बेहतर बैटिंग करने का प्रयास करूंगा'

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com