विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2023

'डेविड वॉर्नर अभी भी...', कंगारू पूर्व विकेटकीपर बोले कि वह जॉनसन की बातों से सहमत नहीं

Aus vs Pak: वॉर्नर को पिछले कुछ समय में खराब प्रदर्शन के कारण काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. टीम के उनके पूर्व साथी मिचेल जॉनसन ने कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला को वॉर्नर की जगह लेने वाले सलामी बल्लेबाज को मौका देने के लिए इंस्तेमाल करना चाहिये था

'डेविड वॉर्नर अभी भी...', कंगारू पूर्व विकेटकीपर बोले कि वह जॉनसन की बातों से सहमत नहीं
सिडनी:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली का मानना है कि डेविड वॉर्नर पर्थ में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले प्रदर्शन को अगर जारी रखे तो वह एक और साल तक टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में वॉर्नर की 211 गेंदों पर 164 रन की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 360 रन से जीत दर्ज की। माना जा रहा है कि सिडनी में अपने घरेलू मैदान पर इस श्रृंखला का आखिरी मैच खेलने के बाद वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे

जानें कहां होगा IPL Auction का सीधा प्रसारण और तमाम बातें

हीली ने कहा, ‘मुझे उसके बारे में जो बात पसंद है, वह है उसका लगातार खेलने के बावजूद फिटनेस बनाये रखना. हम सभी जानते हैं कि वह कितने फिट हैं क्योंकि उसने विकेटों के बीच अपनी तेज दौड़ को बनाये रखी है. मुझे यह काफी पसंद आया.' पूर्व विकेटकीपर ने कहा, ‘ अगर वह इस तरह से बल्लेबाजी करता है, तो मेरा मानना है कि वह एक और संन्यास के लिए एक और साल का समय ले सकता है. टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय से वह फुटवर्क के कारण संघर्ष कर रहा था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ फुटवर्क, संतुलन और बल्ले की गति सब कुछ बेहतरीन रहा.'

वॉर्नर को पिछले कुछ समय में खराब प्रदर्शन के कारण काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. टीम के उनके पूर्व साथी मिचेल जॉनसन ने कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला को वॉर्नर की जगह लेने वाले सलामी बल्लेबाज को मौका देने के लिए इंस्तेमाल करना चाहिये था, लेकिन हीली उनकी बातों से सहमत नहीं हैं. इस पूर्व दिग्गज विकेटकीपर ने कहा, ‘वॉर्नर ने पहली पारी के दौरान मुश्किल परिस्थियों में 160 (164) रन बनाये, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच जीता. यह आसान नहीं था.'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: