
Aus Vs Ind: बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) मैच से पहले फैन्स के लिए बुरी खबर है. डेविड वॉर्नर (David Warner) 26 दिसंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी साझा की है. वॉर्नर के अलावा सीन एबॉट (Sean Abbott) भी दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वॉर्नर की ग्रोइन इंजरी को ठीक होने में थोड़ा वक्त लगेगा तो वहीं एबॉट भी चोट की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं.बता दें कि वार्नर और एबॉट चोटों के उपचार के लिए टीम के बायो बबल से बाहर थे और सिडनी में कोरोना संक्रमण (COVID-19) के नए मामले सामने आने के बाद दोनों शनिवार को मेलबर्न पहुंचे थे.
युजवेंद्र चहल ने मंगेतर धनश्री संग रचाई शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर..देखें Photo
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को खेला जाएगा. पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया की टीम 8 विकेट से जीतने में सफल रही थी. सीरीज में भारतीय टीम को 4 टेस्ट मैच खेलने हैं. तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है. बता दें कि इस समय कोरोना संक्रमण की बढ़ोती सिडनी में ज्यादा देखने को मिली है जिसके कारण तीसरे टेस्ट मैच को मेलबर्न में कराए जाने की बात हो रही है.
वैसे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस बारे में कोई बयान सामने नहीं आई है. वैसे, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि तीसरा टेस्ट मैच तय वैन्यू पर ही कराया जाएगा.
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भारत लौट आए हैं. कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे बाकी बचे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं, दूसरी ओर रोहित शर्मा इस समय सिडनी के होटल में क्वारंटीन है. बताया जा रहा है कि 30 दिसंबर को हिट मैन भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं