
India Vs Australia ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है. 22 सितंबर को पहला वनडे मैच खेला जाएगा. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहले दो वनडे मैचों के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं तीसरे वनडे में सीनियर्स की वापसी होगी. बता दें कि वनडे सीरीज और विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आ गई है. दिग्गज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भारत पहुंचकर सबसे पहले एक खास तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, वॉर्नर ने एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी स्टाफ के साथ एक तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर वायरल है. इंस्टाग्राम पर वार्नर ने एयरपोर्ट के सिक्योरिटी स्टाफ के साथ सेल्फी को इंस्टा पर शेयर की और लिखा, "भारत आने पर स्वागत हमेशा अच्छा होता है. हमारी हमेशा अच्छी तरह से देखभाल की जाती है, बहुत -बहुत धन्यवाद." वॉर्नर की इस खास तस्वीर पर फैन्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं.
बता दें कि विश्व कप को देखते हुए यह वनडे सीरीज दोनों टीमों के लिए भरपूर अभ्यास करने का मौका होगा. वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम विश्व कप अभ्यास मैच भी खेलने वाली है. पहला अभ्यास मैच 30 सितंबर को इंग्लैंड के साथ खेला जाएगा तो वहीं 2 अक्टूबर को दूसरा अभ्यास मैच खेला जाने वाला है. वहीं, विश्व कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलकर करेगी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए पहले 2 मैचों के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
तीसरे वनडे के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल (चोट से ठीक होने पर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल:
पहला वनडे- 22 सितंबर - मोहाली
दूसरा वनडे- 24 सितंबर - इंदौर
तीसरा वनडे- 27 सितंबर - राजकोट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं