- डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों में लगातार उच्च स्कोर बनाकर टीम को मजबूत प्रदर्शन दिया
- मिचेल ने पहले वनडे में चौंसठ, दूसरे में नाबाद एक सौ इकतीस और तीसरे में एक सौ सैंतीस रन बनाए
- मिचेल को उनकी उत्कृष्ट बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया और उन्होंने टीम योगदान को महत्वपूर्ण बताया
Daryl Mitchell And Michael Bracewell, India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में कीवी टीम की तरफ से शिरकत करते हुए डेरिल मिचेल का प्रदर्शन सराहनीय रहा. पहले वनडे में उन्होंने 84 रनों का योगदान दिया. उसके पश्चात दूसरे वनडे में नाबाद 131 रन बनाने में कामयब रहे. यही नहीं वह निर्णायक मुकाबले में भी 137 रन बनाने में कामयाब रहे. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया. आखिरी मैच के बाद उन्होंने कहा वर्तमान में रहना उनके लिए अच्छा रहा है.
34 वर्षीय मिचेल ने कहा, 'टीम में योगदान देना अच्छा है. यहां भारत में जीत दर्ज करना खास है. एक ग्रुप के तौर पर हमने जिस तरह से साझेदारियां बनाई, वह अच्छा है.' उन्होंने कहा, 'मैं वर्तमान में रहने की कोशिश कर रहा हूं और उम्मीद है कि सही फैसले लूंगा. मुझे अपने देश के लिए खेलना बहुत पसंद है. घरेलू क्रिकेट ने इतने साल तक मेरी मदद की.'
आपको बता दें कि यह 34 वर्षीय खिलाड़ी 2024-25 में भारत को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराने वाली न्यूजीलैंड टीम का भी हिस्सा था. न्यूजीलैंड की टीम में कुछ मुख्य खिलाड़ी नहीं थे और टीम ने माइकल ब्रेसवेल की कप्तानी में 1988 के बाद भारत में अपनी पहली सीरीज जीती.
जीत से गदगद ब्रेसवेल ने कहा, 'पहली बार किसी न्यूजीलैंड टीम ने यहां वनडे श्रृंखला जीती है, यह खास है. आप हमेशा यहां आकर अच्छा क्रिकेट खेलने की उम्मीद करते हैं. एक ग्रुप के तौर पर, हमने वही किया जो हम अच्छा करते हैं.' (भाषा इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- 'वर्ल्ड कप को...', नीतीश रेड्डी को बल्लेबाजी में क्यों भेजा गया ऊपर? हार के बाद शुभमन गिल ने रहस्य से उठाया पर्दा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं