महेंद्र सिंह धोनी के साथ गैरी कस्टर्न (फाइल फोटो)।
नई दिल्ली:
दक्षिण अफ्रीकी टीम को भारत में करारी हार झेलनी पड़ी तो दूसरी तरफ गैरी कर्स्टन के लिए भी खबर अच्छी नहीं है। कर्स्टन को आईपीएल टीम डेल्ही डेयरडेविल्स ने हेड कोच के पद से हटा दिया है। टीम इंडिया के 2011 वर्ल्ड कप विनिंग कोच को सिर्फ दो सीज़न के बाद दिल्ली ने कोच पद से हटा दिया है।
खराब रहा दिल्ली का प्रदर्शन
पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी के कोच रहते दोनों सीज़न में दिल्ली का प्रदर्शन खराब रहा है। अगर कर्स्टन के कोच रहते दो सीरीज़ की बात करें तो डेयरडेविल्स ने 28 मैच खेले और सिर्फ 7 जीत हासिल कर सकी। इस दौरान 20 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 2014 में दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही और इस साल आखिरी से एक स्थान ऊपर।
कौन होगा नया कोच?
कर्स्टन को 2013 में तीन साल के लिए डेयरडेविल्स का कोच बनाया गया था। दिल्ली टीम के मालिक गीएमआर ग्रुप की ओर से जारी बयान में कहा गया है दो सीरीज़ टीम के प्रदर्शन से वे खुश नहीं हैं और कर्स्टन से बात करने के बाद ही यह फैसला लिया गया है। टीम का नया कोच कौन होगा, इस पर फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है।
खराब रहा दिल्ली का प्रदर्शन
पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी के कोच रहते दोनों सीज़न में दिल्ली का प्रदर्शन खराब रहा है। अगर कर्स्टन के कोच रहते दो सीरीज़ की बात करें तो डेयरडेविल्स ने 28 मैच खेले और सिर्फ 7 जीत हासिल कर सकी। इस दौरान 20 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 2014 में दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही और इस साल आखिरी से एक स्थान ऊपर।
कौन होगा नया कोच?
कर्स्टन को 2013 में तीन साल के लिए डेयरडेविल्स का कोच बनाया गया था। दिल्ली टीम के मालिक गीएमआर ग्रुप की ओर से जारी बयान में कहा गया है दो सीरीज़ टीम के प्रदर्शन से वे खुश नहीं हैं और कर्स्टन से बात करने के बाद ही यह फैसला लिया गया है। टीम का नया कोच कौन होगा, इस पर फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दक्षिण अफ्रीका टीम, गैरी कर्स्टन, हेड कोच पर से हटाया, आईपीएल, डेल्ही डेयरडेविल्स, Delhi Dare Devils, Gary Kirsten, Head Coach, IPL, South Africa, Cricket