विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2022

"स्वैग कभी नहीं जाता", डेल स्टेन अपने Skateboard स्टंट से इंटरनेट पर लगा दी 'आग', देखिए VIDEO

 39 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर के स्टंट का प्रयास करते समय संतुलन और टैलेंट ने उनके फैन को चकित कर दिया है,  यह उनकी फिटनेस का भी सबूत है. SRH उनके इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया जिसके लिए उन्होंने कैप्शन दिया कि :  "स्वैग कभी नहीं जाता" 

"स्वैग कभी नहीं जाता", डेल स्टेन अपने Skateboard स्टंट से इंटरनेट पर लगा दी 'आग', देखिए VIDEO
डेल स्टेन आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं
नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी गति और स्विंग से बल्लेबाजों के होश उड़ा देने के लिए जाने जाते थे.  स्टेन, जो वर्तमान में आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं, अब अपने प्रशंसकों को अपने स्केटबोर्डिंग टैलेंट से हैरान कर रहे हैं.

आईपीएल फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को स्टेन का एक स्केटबोर्ड पर एक्रोबेटिक स्टंट करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया.  39 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर के स्टंट का प्रयास करते समय संतुलन और टैलेंट ने उनके फैन को चकित कर दिया है,  यह उनकी फिटनेस का भी सबूत है. SRH उनके इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया जिसके लिए उन्होंने कैप्शन दिया कि :  "स्वैग कभी नहीं जाता" 

बता दें कि स्टेन ने अपने 93 मैचों 439 विकेट हासिल किए थे. साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. इतना ही नहीं इसके अलावा उन्होंने 125 एकदिवसीय मैचों में 196 विकेट और 47 टी 20 आई में 64 विकेट अपने नाम किए हुए हैं. आईपीएल में कई फ्रेंचाइजी के लिए खेलने वाले स्टेन ने टी20 लीग में 95 मैचों में 97 विकेट चटकाए थे. 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com