विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2014

कटक को पहले, रांची को अंतिम वनडे मैच की मेजबानी

मुंबई:

कटक के बाराबाती स्टेडियम को भारत और श्रीलंका की क्रिकेट टीमों के बीच होने वाली पांच मैचों की वनडे शृंखला के पहले मुकाबले के मेजबानी दी गई है। यह मैच 2 नवंबर को खेला जाएगा।

क्रिकेट श्रीलंका (एसएलसी) द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक शृंखला की समाप्ति झारखंड की राजधानी और भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के गृहनगर रांची में 16 नवंबर को होने वाले पांचवें मुकाबले के साथ होगी।

इसके अलावा अहमदाबाद में 6 नवंबर को दूसरा, हैदराबाद में नौ नवंबर को तीसरा और कोलकाता में 13 नवंबर को चौथा मुकाबला खेला जाएगा। सभी मैच दिन-रात के होंगे।

वनडे शृंखला से पहले श्रीलंकाई टीम भारत-ए के साथ ब्रबार्न स्टेडियम में 30 अक्टूबर को एक अभ्यास मैच खेलेगी। वनडे शृंखला की समाप्ति के बाद श्रीलंकाई टीम 18 नवंबर को कोलंबो लौट जाएगी।

कटक को वेस्टइंडीज और भारत के बीच होने वाले टी-20 मैच की मेजबानी करनी थी, लेकिन कैरेबियाई टीम के दौरा बीच में छोड़कर स्वदेश लौटने के बाद अब उसे वनडे मैच की मेजबानी मिली है।

कैरेबियाई टीम वेतन संबंधी विवाद के गहराने के बाद धर्मशाला में खेले गए चौथे वनडे मुकाबले के बाद स्वदेश लौट गई थी। उसे कोलकाता में भी एक वनडे मैच खेलना था। कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम अपनी स्थापना के 150 साल पूरे कर रहा है।

कार्यक्रम इस प्रकार है :

श्रीलंका बनाम भारत-ए अभ्यास मैच : 30 अक्टूबर, मुम्बई
पहला वनडे : 2 नवंबर, कटक
दूसरा वनडे : 6 नवंबर, अहमदाबाद
तीसरा वनडे : 9 नवंबर, हैदराबाद
चौथा वनडे : 13 नवंबर, कोलकाता
पांचवां वनडे : 16 नवंबर, रांची

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, भारत बनाम श्रीलंका, महेंद्र सिंह धोनी, वनडे सीरीज, Cricket, One Day Match, India Vs Srilanka
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com