विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2013

कटक : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां वनडे मैच रद्द

कटक : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां वनडे मैच रद्द
पिच का निरीक्षण करते अंपायर
कटक:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला पांचवां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच शनिवार सुबह अंपायरों के निरीक्षण के बाद एक भी गेंद फेंके बिना आधिकारिक रूप से रद्द कर दिया गया।

ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) ने शुक्रवार को ही मैच के आयोजन की उम्मीद छोड़ दी थी और टिकट के पैसे वापस करने की तारीखों की घोषणा कर दी थी। आंध्र-तेलंगाना क्षेत्र में कम दबाव के क्षेत्र के कारण यहां पिछले पांच दिन से लगातार बारिश हो रही है।

अंपायर नाइजेल लॉन्ग, एस रवि और सी शमसुद्दीन ने सुबह 11 बजे मैदान का निरीक्षण किया, क्योंकि पांच दिन की लगातार बारिश के बाद कुछ धूप निकली थी। मैदान हालांकि कई जगह काफी गीला था और कई जगह कीचड़ जैसी स्थिति थी, जिसके बाद अंपायरों ने मैच में आधिकारिक रूप से रद्द करने का फैसला किया।

ओसीए सचिव आशीर्वाद बेहड़ा ने कहा, निरीक्षण के बाद अंपायरों ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि आउफील्ड खेलने के लिए फिट नहीं है और खेल संभव नहीं है। दोनों टीमों को राजधानी भवुनेश्वर में ठहराया गया और आज वे मैदान पर नहीं आईं। मैच अधिकारी ही आधिकारिक घोषणा करने के लिए आयोजन स्थल पर पहुंचे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, कटक वनडे, बाराबती वनडे, भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज, India Vs Australia, Cuttack ODI, India-Australia ODI Series
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com