
Ruturaj Gaikwad's revelation: चेन्नई ने रविवार को मुंबई को चार विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IP 2025) के 18वें संस्करण में अपना अभियान जीत के साथ किया. जीत में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अहम योगदान देते हुए 26 गेंदों पर आतिशी 53 रन की पारी खेली.और जीत के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में गायकवाड़ ने खुलासा किया कि चेन्नई ने प्लेयर ऑफ द मैच नूर खान को नीलामी में क्यों लिया.
मुंबई के खिलाफ चार विकेट से जीत के बाद चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा,'इस जीत से मैं बहुत खुश हूं. जीत और पहले आती, तो और भी अच्छा होता, लेकिन खेल ऐसे ही चलता है', खुद के नंबर तीन पर आने पर ऋतुराज बोले, यह टीम की जरूरत है और यह टीम को ज्यादा संतुलन प्रदान करता है. मैं अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव कर बहुत ही खुश हूं'
स्पिनरों से ज्यादा बॉलिंग पर उन्होंने कहा,'स्पिनरों ने बहुत ही अच्छी गेंदबाजी की. और नीलामी के बाद जिस एक बात को लेकर हम बहुत ही ज्यादा उत्साहित थे, वह यह था कि चेपक में ये तीनों स्पिनर एक के बाद एक गेंदबाजी करेंगे. खलील अहमद एक अनुभवी खिलाड़ी हैं, लेकिन नूर अहमद हमारे लिए X फैक्टर हैं. यही वजह थी कि हम नूर को हर हाल में टीम में चाहते थे. अश्विन का भी टीम में होना हमारे लिए बहुतह ी अच्छी बात है.' धोनी के बारे में गायकवाड़ ने कहा, 'इस साल वह ज्यादा फिट दिख रहे है और अभी भी जवान दिख रहे हैं'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं