IPL CSK vs KKR Live Update: रोमांचक मैच में सीएसके ने केकेआर को 2 विकेट से हार दिया. आखिरी गेंद पर सीएसके को जीत के लिए 1 रन की दरकार थी. ऐसे में दीपक चाहर ने एक रन बनाकर सीएसके को 2 विकेट से जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही सीएसके फिर से प्वाइंटंस टेबल के टॉप पर पहुंच गया है. इससे पहले आईपीएल 2021 के 38वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chenani Super Kings) के के सामने कोलकाता (Kolkata Knight Riders) ने 172 रनों का टारगेट दिया था. सीएसके ने 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया. आखिरी ओवर में नरेन ने जडेजा और कुरेन को आउट कर मैच का रोमांच चरम पर पहुंचा दिया, जिससे आखिरी गेंद पर 1 रन की जरूरत थी. तब दीपक ने 1 रन बनाकर सीएसको (CSK) को जीत दिला दी. सर रविंद्र जडेजा ने 8 गेंद पर 22 रन की पारी खेली, जिसने मैच का पासा पलट कर रख दिया. अपनी पारी में जडेजा ने 2 चौके और 2 छक्के जमाए. केकेआर की ओर से सुनील नरेन ने 3 विकेट अपने नाम करने में सफलता पाई. स्कोरकार्ड
WHAT. A. MATCH!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 26, 2021
Absolute scenes in Abu Dhabi as @ChennaiIPL win the last-ball thriller against the spirited @KKRiders. #VIVOIPL #CSKvKKR
Scorecard ???? https://t.co/l5Nq3WwQt1 pic.twitter.com/Q53ym5uxtI
Never disappoints !! @imjadeja #IPL2021
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) September 26, 2021
धोनी फिर फंसे चक्रवर्ती की गेंद पर
धोनी (Dhoni) एक बार फिर वरूण चक्रवर्ती की फिरकी का जवाब नहीं दे सके और गुगली गेंद पर बोल्ड आउट होकर पवेलियन लौटे हैं. धोनी केवल 1 रन ही बना सके. धोनी से पहले सुरेश रैना दुर्भाग्य से रन आउट हो गए थे. 3 गेंद के अंदर रैना और धोनी आउट हुए थे. दूसरी ओर मोईन अली 32 रन बनाकर फर्ग्युसन की गेंद पर बाउंड्री पर वेंकेटेश अय्यर के द्वारा कैच कर लिए गए. 138 रन के स्कोर पर अली आउट हुए थे.
इससे पहले सुनील नरेन ने अपनी फिरकी में अंबाती रायडू को फंसाकर बोल्ड कर दिया था. रायडू केवल 10 रन ही बना सके. चेन्नई को तीसरा झटका 119 रन के स्कोर पर लगा है. रायडू के आउट होने से पहले फाफ डु प्लेसी 43 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने, उससे पहले गायकवाड़ आउट हुए थे. सीएसके को दूसरा झटका 102 रन के स्कोर पर लगा था. ओपनर गायकवाड़ और डुप्लेसी ने मिलकर सीएसके को शानदार शुरूआत दी थी और 74 रन की पार्टनरशिप की, लेकिन 74 रन के स्कोर पर गायकवाड़ के रूप में सीएसको को पहला झटका लगा था. ऋतुराज को रसेल ने मॉर्गेन के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई. गायकवाड़ ने 40 रन की शानदार पारी खेली.
IPL 2021: घुटने में लगी चोट के बावजूद डु प्लेसी ने लिया 'सुपरकैच', देखकर होश उड़ जाएंगे, देखें Video
केकेआर ने बनाए 171 रन
इससे पहले केकेआर ने सीएसके के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन बनाए. केकेआर की ओर से सबसे ज्यादा रन राहुल त्रिपाठी ने बनाए. त्रिपाठी ने 45 रन की पारी खेली. इसके अलावा राणा ने 37 रन की नाबाद पारी खेली, दिनेश कार्तिक ने 11 गेंद पर 26 रन बनाए, जिसके कारण केकेआर आखिर में 171 रन बना पाने में सफल रही. सीएसके की ओर से शार्दुल ने कमाल की गेंदबाजी की और 2 विकेट लेने में सफल रहे. शार्दुल ठाकुर ने खतरनाक दिख रहे आंद्रे रसेल को बोल्ड कर केकेआर को बड़ा झटका दिया था. रसेल ने 15 गेंद पर 20 रन की पारी खेली, अपनी पारी में आंद्रे रसेल ने 2 चौके और एक छक्का लगाए.
IPL 2021: रायडू के 'रॉकेट थ्रो' से ढेर हुए गिल, साथी की गलती ने पहुंचाया पवेलियन, देखें Video
Shardul Thakur wants every second in this phase in life to be an hour, even a day maybe. Just stretch it out. Playing the best cricket of his life
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) September 26, 2021
Sher Dhool #CSKvKKR #WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/N0q305PrcE
— Chennai Super Kings - Mask Pdu Whistle Pdu! (@ChennaiIPL) September 26, 2021
वहीं, इससे पहले सर रविंद्र जडेजा ने राहुल त्रिपाठी को आउट कर कोलकाता को चौथा झटका दिया था. त्रिपाठी ने 45 रन बनाए. दरअसल त्रिपाठी ने जडेजा की फिरकी के दौरान रिवर्स होकर शॉट मारना चाहा, जिसमें राहुल फंस गए और बोल्ड हो गए. राहुल ने 45 रन बनाए. दूसरी ओर केकेआर के कप्तान मॉर्गेन का खराब फॉर्म जारी रहा और केवल 8 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने. मॉर्गेन का कैच फाफ डु प्लेसी ने बाउंड्री लाइन पर लिया. इससे पहले वेंकेटेश अय्यर के रूप में केकेआर को दूसरा झटका लगा था. अय्यर 15 गेंद पर 18 रन बनाने के बाद शार्दुल ठाकुर का शिकार बने हैं. धोनी के द्वारा अय्यर कैच कर लिए गए. इससे पहले केकेआर को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा. जब शुबमन गिल रन आउट होकर पवेलियन लौटे. गिल ने 9 रन की पारी खेली. शुबमन ने पारी की शुरूआत शानदार तरीके से की थी लेकिन साथी बल्लेबाज के साथ तालमेल सही नहीं बैठ पाया और दुर्भाग्य से रन आउट हो गए.
प्लेइंग इलेवन में केकेआर ने कोई बदलाव नहीं किए
आजके मैच के लिए केकेआर ने पिछले मैच की अपनी प्लेइंग इलेवन से कोई बदलाव नहीं किया है. दूसरी ओर आजके मैच में सीएसके के दिग्गज ड्वेन ब्रावो नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में सैम कुरेन को शामिल किया गया है.
दोनों टीमों ने दूसरे हाफ में शानदार खेल दिखाया है और अपने दोनों मैच जीत लिए हैं. धोनी की सीएसके यह मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह तय करना चाहेगी तो दूसरी ओर केकेआर अपने विजय अभियान को बरकरार रख प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखना चाहेगा. दोनों टीमों के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. दूसरी ओर केकेआर ने भी पहले हाफ की तुलना में दूसरे हाफ में शानदार खेल दिखाया है और प्लेऑफ में पहुंचने की दहलीज पर आ गया है. केकेआर इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगा. अब इस मैच में सीएसके को जीत मिली तो यकीनन टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकती है.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेज़लवुड
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा
Hello & welcome from Abu Dhabi for Match 3⃣8⃣ of the #VIVOIPL!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 26, 2021
It's the @msdhoni-led @ChennaiIPL who will square off against @Eoin16's @KKRiders. #CSKvKKR
Which team are you backing to win? ???? ???? pic.twitter.com/NRdfgAQILo
ये भी पढ़ें
Jhulan Goswami ने करियर में पूरे किए 600 विकेट, महिला क्रिकेट में रचा इतिहास
सुपरमैन बन गया यह अंजान खिलाड़ी, एक हाथ से लिया IPL का बेस्ट कैच, गेंदबाज-बल्लेबाज भी हैरान- Video
DC vs RR: संजू सैमसन से फिर हुई बड़ी गलती, लगा 24 लाख का जुर्माना, अब बैन भी हो सकते हैं..
DC vs RR: अश्विन ने T20 क्रिकेट में किया कमाल, ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले केवल तीसरे भारतीय गेंदबाज बने
CSK vs KKR IPL 2021 Live Score online Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders IPL cricket live score update match no 38th
VIDEO: IPL 2021: धोनी, कोहली और रोहित आज एक्शन में
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं