DC vs RR: राजस्थान के खिलाफ मैच में अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने जैसे ही डेविड मिलर को स्टंप आउट किया वैसे ही अपने नाम एक नई उपलब्धि को जोड़ दिया. अश्विन ने अपने टी-20 करियर में 250 विकेट पूरे कर लिए. टी-20 क्रिकेट में अश्विन भीरत की ओर से 250 विकेट हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन से पहले ऐसा कारनामा टी-20 में सिर्फ पीयूष चावला और अमित मिश्रा ने किया है. अमित मिश्रा और पीयूष चावला ने 262 विकेट इस फॉर्मेट में लिए हैं. अश्विन के 250 विकेट टी20 क्रिकेट में अपने 250वें मैच में हासिल किया है.
Ravi Ashwin becomes the 3rd Indian to pick 250 T20 wickets. One of the finest bowler produced by India.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 25, 2021
वैसे, टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम है. ब्रावो ने अबतक 546 विकेट लिए हैं. इमरान ताहिर ने 420 विकेट इस फॉर्मेंट में हासिल किए हैं. इस मामले में तीसरे नंबर पर सुनील नरेन हैं. नरेन ने अबतक टी-20 में 413 विकेट लिए हैं. इसके अलावा लसिथ मलिंगा ने 390 विकेट अपने नाम किए थे.
ये भी पढ़ें
IPL 2021: AUSWvsINDW: आखिरी गेंद पर नो-बॉल ड्रामा, अंपायर के फैसले से मचा बवाल, देखें Video
IPL 2021: विराट कोहली ने लूटी महफिल, झपट्टा मार पकड़ा सुपर कैच, देखने वाले दंग रह गए- Video
IPL 2021:IPL 2021: सीएसके से मिली हार के बाद कोहली ने Dhoni को किया सरप्राइज, पीछे से आकर गले से लगाया
डेव व्हाटमोर भारतीय घरेलू क्रिकेट इतिहास के सबसे महंगे कोच नियुक्त हुए, बदल पाएंगे बड़ौदा की किस्मत
इन सबके अलावा सबसे हैरनी की बात ये है कि राशिद खान ने अपने 6 साल के करयिर में कमाल का परफॉर्मेंस कर टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के माले में पांचवें नंबर पर हैं. राशिद ने टी-20 में कुल 385 विकेट लिए हैं.
आईपीएल 2021 के 36वें मैच में दिल्ली ने राजस्थान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की और 6 विकेट पर 154 रन बनाए. दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने 43 रन बनाए. मैच से पहले राजस्थान के कप्तान संजू ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था.
VIDEO: IPL 2021: आज दो मुकाबले, दिल्ली और पंजाब फेवरेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं