विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2020

CSK vs DC: क्‍या अजिंक्‍य रहाणे को अगले मैच में DC की प्‍लेइंग XI में मौका मिलेगा, मो. कैफ ने दिया यह जवाब..

IPL 2020, CSK vs DC: आईपीएल 2020 में (IPL 2020) के अंतर्गत शुक्रवार को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का मुकाबला दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम से होगा. दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) ने अपने शुरुआती मैच में सुपर ओवर में किंग्‍स इलेवन का पराजित किया था

CSK vs DC: क्‍या अजिंक्‍य रहाणे को अगले मैच में DC की प्‍लेइंग XI में मौका मिलेगा, मो. कैफ ने दिया यह जवाब..
CSK vs DC: क्‍या अजिंक्‍य रहाणे को अगले मैच में DC की प्‍लेइंग XI में मौका मिलेगा, मो. कैफ ने दिया यह जवाब..

IPL 2020, CSK vs DC: आईपीएल 2020 में (IPL 2020) के अंतर्गत शुक्रवार को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का मुकाबला दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम से होगा. दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) ने अपने शुरुआती मैच में सुपर ओवर में किंग्‍स इलेवन का पराजित किया था. अजिंक्‍य रहाणे (Ajinkya Rahane) आईपीएल के पिछले सीजन में राजस्‍थान रॉयल्‍स टीम का हिस्‍सा थे लेकिन इस बार वे दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम में हैं. वैसे दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals)के इस सीजन के पहले मैच में (किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ) 'जिंक्‍स' को प्‍लेइंग इलेवन में स्‍थान नहीं मिल सका. रहाणे से संबंधित सवाल के जवाब में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के असिस्‍टेंट कोच मोहम्‍मद कैफ (Mohammad Kaif) ने कहा, 'अपनी लाइनअप को 'सेटल' करने से से पहले टीम प्रबंधन सभी चुने गए प्‍लेयर्स को कुछ मैचों में मौका देना चाहेगा.'

किंग्‍स इलेवन के खिलाफ दिल्‍ली के लिए पृथ्‍वी शॉ और शिखर धवन की जोड़ी ने ओपनिंग की थी. DC को अपना अगला मैच कल धोनी की CSK के खिलाफ खेलना है, ऐसे में इस बात पर क्रिकेटप्रेमियों की नजर टिकी है कि रहाणे इस मैच में प्‍लेइंग XI में स्‍थान बना पाते हैं या नहीं. वर्चअल प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में ANI की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में मोहम्‍मद कैफ ने कहा, 'शॉ और शिखर ने पिछले सीजन में हमारे लिए अच्‍छा प्रदर्शन किया था. हम सभी जानते हैं क धवन क्‍या कर सकते हैं? शॉ भी बेहद प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. हम कंडीशंस से वाकिफ हैं, इसके बावजूद पहले मैच में हम इतना अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर सके. मुझे आगे के मैचों में प्रदर्शन में सुधार की पूरी उम्‍मीद है.' उन्‍होंने कहा-रहाणे शानदार प्‍लेयर हैं लेकिन यदि हमने एक टीम चुनी है तो हम प्‍लेयर्स को कुछ मैच देना चाहेंगे. इसके बाद हम आगे की ओर देखेंगे.

DC के पिछले मैच में रविचंद्रन अश्विन के कंधे में चोट लग गई थी और उन्‍हें  मैदान से बाहर जाना पड़ा था. कैफ ने कहा कि अश्विन की चेन्‍नई के खिलाफ मैच में उपलब्‍धता के बारे में बाद में फैसला लिया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि प्‍लस पॉइंट यह है कि हमारे पास रिप्‍लेसमेंट उपलब्‍ध हैं. अश्विन और ईशांत शर्मा की स्थिति पर हम नजर रखे हुए हैं. तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भी ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे.

VIDEO: ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस का निधन. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com