विज्ञापन
This Article is From May 25, 2014

आलोचक नहीं जानते मैं कितनी कड़ी मेहनत करता हूं : यूसुफ पठान

आलोचक नहीं जानते मैं कितनी कड़ी मेहनत करता हूं : यूसुफ पठान
कोलकाता:

आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के बाद उत्साह से लबरेज कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने अपने आलोचकों को आड़े हाथ लिया और कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह कितनी कड़ी मेहनत करते हैं।

यूसुफ की लचर फॉर्म के लिए लगातार आलोचना हो रही थी। इस बारे में उन्होंने कहा, लोग नहीं जानते कि मैं इन सब चीजों को हासिल करने के लिए क्या कर रहा हूं। आलोचना करना उनका काम है। इसके लिए उन्हें पैसे मिलते है और मुझे खेलने के लिए पैसे मिलते हैं। हर कोई अपना काम कर रहा है।

उन्होंने कहा, वे जो चाहें कह सकते है, मैं जानता हूं कि मैं क्या हासिल कर रहा हूं। मेरी सोच साफ है कि मैं क्या करना चाहता हूं और मैं अपनी योग्यता से वाकिफ हूं। मैं जानता हूं कि एक ओवर में मैं कितने रन बना सकता हूं। मैं जानता हूं कि एक ओवर में 20 रन बनाने के लिए मैंने कितनी मेहनत की है।

पठान बंधुओं में बड़े भाई यूसुफ ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, मैं जानता हूं कि मैंने नेट्स पर कितनी कड़ी मेहनत की है और जब मैच नहीं होता, तब मैं कितनी मेहनत करता हूं। मैंने खुद पर भरोसा रखा। यह परीक्षा से पहले अच्छी तैयारी करना जैसा है। मैं इसकी परवाह नहीं करता कि लोग क्या कहते हैं।

यूसुफ ने 22 गेंद पर 72 रन की तूफानी पारी खेली, जिससे केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद का 161 रन का लक्ष्य 14.2 ओवर में हासिल किया और चेन्नई सुपरकिंग्स को नेट रन रेट के आधार पर आईपीएल अंकतालिका से दूसरे स्थान से हटाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूसुफ पठान, आईपीएल, आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक, कोलकाता नाइटराइडर्स, गौतम गंभीर, Yusuf Pathan, IPL, Fastest IPL Halfcentury, Gautam Gambhir, Kolkata Knight Riders