विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2012

धोनी ने अपनी बाइक रेसिंग टीम लॉन्च की

नई दिल्ली: अपने बाइक प्रेम के लिए मशहूर भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एफआईएम सुपरस्पोर्ट विश्व चैम्पियनशिप में अपनी रेसिंग टीम लॉन्च की है।

यह चैम्पियनशिप अगले साल मार्च में भारत में होने वाली विश्व सुपरबाइक चैम्पियनशिप की सहयोगी रेस है। यह चेक गणराज्य में होने वाली 10वीं रेस के जरिये पदार्पण करेगी। यह अगले पूरे सत्र में भाग लेगी।

टीम के दो ड्राइवरों में फ्रांस के फ्लोरियन मारिनो और ब्रिटेन के डेन लिनफुट शामिल हैं। मारिनो चार बार के सुपरस्टोक-600 रेस विजेता हैं और पिछले साल होंडा डब्ल्यूएसएस के राइडर थे। लिनफुट 2008 में दो बार सुपरस्टोक-600 रेस जीत चुके हैं। टीम का बेस ब्रिटेन में होगा और इसके तकनीकी निदेशक एंड्रयू स्टोन होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
MS Dhoni, FIM Supersport World Championship, Bike Racing Team, महेन्द्र सिंह धोनी, एफआईएम सुपरस्पॉट वर्ल्ड चैम्पियनशिप, बाइक रेसिंग टीम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com