विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2015

'झलक दिखला जा' में अपने डांस का जलवा दिखाएंगे इरफ़ान पठान

'झलक दिखला जा' में अपने डांस का जलवा दिखाएंगे इरफ़ान पठान
नई दिल्ली: क्रिकेटर इरफ़ान पठान इस बार एक ऐसे मैदान पर उतरने वाले हैं, जहां खेलने का उन्हें ज्यादा अनुभव नहीं है। इरफ़ान मशहूर डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' के नए सीज़न के सरप्राइज़ पैकेज के तौर पर चुने गए हैं।

भारत के लिए 29 टेस्ट मैच और 120 वनडे खेल चुके इरफ़ान पिछले तीन साल से टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन घरेलू क्रिकेट और आईपीएल की जद्दोजहद के बीच इरफ़ान को फिर से शिखर पर जाने का इंतज़ार है।

'झलक दिखला जा' के आयोजकों ने इरफ़ान को युवाओं और क्रिकेट फ़ैन्स की नज़र से एक दिलचस्प प्रतियोगी माना है।

हालांकि, अब तक ये साफ़ नहीं हुआ है कि इरफ़ान इस डांस शो में किस शिद्दत से हिस्सा ले पाएंगे। लेकिन शो में मौजूद सूत्रों के मुताबिक़, इरफ़ान इस सीज़न के दूसरे हिस्से में नज़र आएंगे।

इरफ़ान क्रिकेट के अलावा डांस में हाथ आज़माने वाले पहले खिलाड़ी नहीं हैं। उनसे पहले एस श्रीसंत, अजय जडेजा, कृष्णमचारी श्रीकांत और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या भी इसमें हिस्सा ले चुके हैं।

ये 'झलक दिखला जा' का आठवां सीज़न है और शो में नए जज शाहिद कपूर के शामिल होने से इसकी शोहरत में काफ़ी इज़ाफ़ा हो रहा है।

ख़ुद इरफ़ान इससे पहले 2008 में कलर्स चैनल के एक दूसरे शो 'एक खिलाड़ी एक हसीना' में हिस्सा ले चुके हैं।

इंतज़ार इस बात का है कि इरफ़ान पठान इस मंच पर अपने 'स्विंग' के जादू से कितनी टीआरपी बटोर पाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
झलक दिखला जा, डांस शो, इरफान पठान, क्रिकेट, झलक दिखला जा में इरफान पठान, Jhalak Dikhla Jaa, Dance Show, Irfan Pathan, Cricket, Irfan Pathan In Jhalak Dikhla Jaa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com