रोहित शर्मा ने मोहाली में नाबाद 208 रन की पारी खेली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
रोहित शर्मा को टीम इंडिया के सबसे आकर्षक बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है. रोहित जब अपने फ्लो में होते हैं तो उनकी बल्लेबाजी को देखना एक बेहतरीन ट्रीट होता है. कप्तान विराट कोहली भी मानते हैं कि रोहित के पास दूसरे बल्लेबाजों की तुलना में गेंद को खेलने के लिए एक से डेढ़ सेकंड का अधिक वक्त होता है. सचिन तेंदुलकर ने एक बार कहा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कोई एक बल्लेबाज क्रिकेट में उनके रिकॉर्ड्स को तोड़ सकता है. ये दोनों ही बल्लेबाज बेहद प्रतिभावान हैं और अपनी बल्लेबाजी से देश के क्रिकेटप्रेमियों के चहेते बन हुए हैं. वनडे के लिहाज से रोहित की खासियत यह है कि वे सेट होने के बाद बड़ा स्कोर करने में माहिर हैं. वनडे में एक डबल सेंचुरी बनाना ही मुश्किल हैं लेकिन रोहित यह कारनामा तीन बार कर चुके हैं. यही नहीं, इन दोहरे शतकों के अलावा वनडे क्रिकेट में वे तीन बार 140+ का स्कोर कर चुके हैं. तीन दोहरे शतकों के अलावा वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में नाबाद 171 रन की पारी भी खेल चुके हैं. बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में रोहित ने 153 गेंदों पर 13 चौकों और 12 छक्कों की मदद से नाबाद 208 रन बनाए. उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया निर्धारित 50 ओवर्स में चार विकेट पर 392 रन का विशाल स्कोर बनाने में सफल रही. जवाब में श्रीलंका की टीम इस स्कोर के नजदीक भी पहुंच नहीं पाई और 141 रन के बड़े अंतर से मुकाबला हार गई. रोहित शर्मा के बारे में आपकी जानकारी कितनी है, इस सवालों के जवाब देकर जानिए... रोहित के सामने अब पहली चुनौती अपनी कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम को जीत दिलाने की है. वे विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का तीसरा मैच 17 दिसंबर को है. यह मैच जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी.
वीडियो: गावस्कर ने रोहित शर्मा और शिखर धवन की सराहना की उम्मीद है, आपको यह क्विज़ पसंद आई होगी, और इसमें आपको कुछ न कुछ नया जानने को मिला होगा... इसी तरह की ढेरों अन्य क्विज़ हम आपके लिए लाते रहेंगे, सो, लगातार इन पृष्ठों पर नज़र टिकाए रखिए, और देश-दुनिया, मनोरंजन और खेल जगत के बारे में अपनी जानकारी बढ़ाते रहिए...
वीडियो: गावस्कर ने रोहित शर्मा और शिखर धवन की सराहना की उम्मीद है, आपको यह क्विज़ पसंद आई होगी, और इसमें आपको कुछ न कुछ नया जानने को मिला होगा... इसी तरह की ढेरों अन्य क्विज़ हम आपके लिए लाते रहेंगे, सो, लगातार इन पृष्ठों पर नज़र टिकाए रखिए, और देश-दुनिया, मनोरंजन और खेल जगत के बारे में अपनी जानकारी बढ़ाते रहिए...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं