जोहानिसबर्ग:
प्रीमियर लीग मैच में बैटिंग के दौरान माथे में गेंद से चोट लगने के कारण दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर डेरेन रेनडल की आज मौत हो गई।
एलिसे में ओल्ड सेनबोर्नियांस और फोर्ट हारे विश्वविद्यालय के बीच एक मैच के दौरान एक गेंद को खेलते हुए 32 वर्षीय रेनडल चोटिल हो गए थे।
गेंद लगने के बाद वह वहीं पर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें एलिसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डेरेन रेनडल, दक्षिण अफ्रीका, गेंद लगने से मौत, Darryn Randall Dead, Cricket Player Dies, South Africa