पुणे:
पुणे में सचिन तेंदुलकर ने दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन सहित दुनियाभर के महान क्रिकेटरों की निजी वस्तुओं को प्रदर्शित करने वाले क्रिकेट संग्रहालय का उद्घाटन किया। यह संग्रहालय शहर के साहाकर नगर क्षेत्र में निजी संग्रहकर्ता रोहन पाटे ने स्थापित किया है।
यह शहर में अपनी तरह का पहला संग्रहालय है। तेंदुलकर ने पाटे के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि इससे क्रिकेट प्रेमियों को इस खेल के महान खिलाड़ियों से जुड़ी चीजों को देखने का मौका मिलेगा। संग्रहालय में सर डान ब्रैडमैन सहित दुनिया के मशहूर क्रिकेटरों के बल्ले और गेंदों का संग्रह है। इसमें तेंदुलकर के लिये अलग सेक्सन बनाया गया है। तेंदुलकर ने 2011 विश्व कप की जीत के दौरान पहनी टी शर्ट संग्रहालय को दी। संग्रहालय सात मई से आम जनता के लिये खुलेगा।
यह शहर में अपनी तरह का पहला संग्रहालय है। तेंदुलकर ने पाटे के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि इससे क्रिकेट प्रेमियों को इस खेल के महान खिलाड़ियों से जुड़ी चीजों को देखने का मौका मिलेगा। संग्रहालय में सर डान ब्रैडमैन सहित दुनिया के मशहूर क्रिकेटरों के बल्ले और गेंदों का संग्रह है। इसमें तेंदुलकर के लिये अलग सेक्सन बनाया गया है। तेंदुलकर ने 2011 विश्व कप की जीत के दौरान पहनी टी शर्ट संग्रहालय को दी। संग्रहालय सात मई से आम जनता के लिये खुलेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं