काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) में टी-20 के नंबर एक बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) ने कमाल कर दिया है. ससेक्स और यॉर्कशायर (Yorkshire v Sussex) के बीच मैच के दौरान यॉर्कशायर की ओऱ से मलान ने 199 रन की पारी खेली और दोहरा शतक जमाने से चूक गए. ऐसा दूसरी बार हुआ है जब मलान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 199 रन पर आउट हुए हैं. इससे पहले 2019 में डर्बीशायर के खिलाफ मैच में मलान 199 रन पर आउट हो गए थे. डेविड मलान के 199 रन की पारी के दम पर यॉर्कशायर ने पहली पारी में 558 रन बना लिए. इस तरह से ससेक्स पर 248 रन की बढ़त बना ली है. वहीं, दूसरी पारी में ससेक्स की टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 38 रन बिना विकेट खोए बना लिए थे. इंग्लैंड के मलान ने अपनी 199 रन की पारी में 289 गेंद का सामना किया और 22 चौके के अलावा 2 छक्के भी लगाए.
फैन ने राशिद खान से पूछा, 'शादी कब कर रहे हैं', मिला यह रोचक जवाब
Yorkshire have finished their innings on a mammoth 558 all out @dmalan29 scored 199 off of 289 #LVCountyChamp pic.twitter.com/DyJfKivHoy
— LV= Insurance County Championship (@CountyChamp) June 5, 2021
जैक कार्सन (Sussex off-spinner Jack Carson) ने उन्हें बोल्ड कर उनकी बेहतरीन पारी का अंत कर दिया. बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मलान का बेस्ट स्कोर 219 रन है , जब उन्होंने डर्बीशायर के खिलाफ ही हेडिंग्ली में पिछले साल अगस्त में बनाया था. मलान ने काउंटी क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी कर यह जता दिया है कि उनके अंदर टेस्ट क्रिकेट में भी बड़ी पारी खेलने का हुनर है.
अबतक अपने टेस्ट करियर में मलान ने 15 मैच खेले और इस दौरान एक शतक जमाने में सफल रहे हैं. इसके अलावा मलान के नाम 6 अर्धशतक भी दर्ज है. उन्होंने टेस्ट में 27.84 की औसत के साथ रन बनाए हैं. गौरतलब है कि मलान का टी-20 इंटरनेशनल में 50 का औसत है और वह इस वक्त टी-20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं