विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2014

शाहिद अफरीदी ने कोरी एंडरसन की तारीफ की

शाहिद अफरीदी ने कोरी एंडरसन की तारीफ की
कराची:

पाकिस्तानी ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी ने आज न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोरी एंडरसन की तारीफ की जिन्होंने लंबे समय से चला आ रहा उनका सबसे तेज वनडे शतक का रिकार्ड तोड़ दिया। लेकिन इस पाकिस्तानी आल राउंडर ने स्वीकार किया कि उन्होंने एंडरसन के बारे में कभी नहीं सुना था।

एंडरसन ने अफरीदी के 17 साल के रिकार्ड को एक गेंद से तोड़ते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ आज तीसरे वनडे में महज 36 गेंद में 100 रन बना लिये।

अफरीदी ने कहा कि उन्होंने आज से पहले एंडरसन के बारे में कभी नहीं सुना था। उन्होंने एएफपी से कहा, ‘‘मैंने उसका नाम कभी नहीं सुना था और तड़के मेरे भतीजे ने मुझे इस उपलब्धि के बारे में बताया। मैंने तुरंत कहा कि 2014 की मेरी पहली खबर मेरा रिकार्ड टूटने की रही।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे कहना होगा कि यह शानदार उपलब्धि है और एंडरसन तारीफ का हकदार है। 36 गेंद में शतक जड़ने के लिए 'सुपर' प्रयास की जरूरत है।’’

अफरीदी ने कहा, ‘‘रिकार्ड टूटने के लिए ही होते हैं और मैं जानता था कि एक दिन यह टूटेगा ही।’’ उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें उम्मीद थी कि जब तक वह क्रिकेट को अलविदा कहेंगे तब तक उनका रिकार्ड बरकरार रहेगा।

अफरीदी ने कहा, ‘‘मैं इस रिकार्ड के तब तक बरकरार रहने की उम्मीद कर रहा था कि जब तक मैं संन्यास लेता क्योंकि यह पाकिस्तान और मेरे लिये बहुत गर्व की बात होती। जब भी मेरा नाम आता तो इस रिकार्ड का जिक्र होता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब एंडरसन का नाम इसके साथ जुड़ जाएगा, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि ट्वेंटी-20 क्रिकेट के आने से यह रिकार्ड निकट भविष्य में टूट जाएगा।’’ अफरीदी ने कहा कि उन्होंने हमेशा ही उम्मीद की थी कि वेस्टइंडीज के क्रिस गेल या आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर यह रिकार्ड तोड़ेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने किसी नये खिलाड़ी द्वारा इसे तोड़ने की उम्मीद नहीं की थी। जिस तरह से गेल बल्लेबाजी करता है और छक्के जड़ता है या फिर वार्नर जैसी बल्लेबाजी करता है, ये दोनों मेरा रिकार्ड तोड़ सकते हैं।’’

अफरीदी ने कहा, ‘‘मैं कामना करता हूं कि कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी जल्द ही इस रिकार्ड को तोड़ेगा लेकिन अभी सभी को एंडरसन की प्रशंसा करनी चाहिए।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहिद आफ्रीदी, कोरी एंडरसन, सबसे तेज शतक, Shahid Afridi, Kori Anderson, Fastest Century
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com