विज्ञापन
This Article is From May 01, 2022

Mohammed Siraj की गेंदबाजी को देखकर भड़के कमेंटेटर मैथ्यू हेडन, कहा- यह तो ब्रेनलेस क्रिकेट' है

IPL 2022:  राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) (25 गेंद में नाबाद 43) और डेविड मिलर (24 गेंद में नाबाद 39) के बीच पांचवें विकेट के लिए 6.4 ओवर में 79 रन की अटूट साझेदारी से गुजरात टाइटन्स को जीत दिला दी.

Mohammed Siraj की गेंदबाजी को देखकर भड़के कमेंटेटर मैथ्यू हेडन, कहा- यह तो ब्रेनलेस क्रिकेट' है
Mohammed Siraj की गेंदबाजी को देखकर भड़के कमेंटेटर

IPL 2022: राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) (25 गेंद में नाबाद 43) और डेविड मिलर (24 गेंद में नाबाद 39) के बीच पांचवें विकेट के लिए 6.4 ओवर में 79 रन की अटूट साझेदारी से गुजरात टाइटन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) मुकाबले में शनिवार को यहां रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को चार विकेट से शिकस्त देकर प्ले ऑफ अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. बेंगलोर की टीम ने पूर्व कप्तान विराट कोहली (58) के 14 पारियों के बाद लगाये गये अर्धशतक और दूसरे विकेट के लिए रजत पाटीदार (52) के साथ 99 रन की साझेदारी से 6 विकेट पर 170 रन बनाये थे, गुजरात ने तीन गेंद शेष रहते चार विकेट पर 174 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की.

Virat Kohli ने Anushka Sharma को किया बर्थडे विश, तारीफ में लिखा, 'भगवान का शुक्र है..'

बता दें कि गुजरात की पारी के दौरान तेवतिया ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. तेवतिया जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो आरसीबी के गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के खिलाफ भी प्रचंड फॉर्म में दिखे और उनकी गेंदों पर कई शानदार शॉट मारे, जिसे देखकर कमेंट्री कर रहे मैथ्यू हेडन और साइमन डोल भड़क गए. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

दऱअसल गुजरात की पारी के 13वें ओवर में सिराज बल्लेबाज तेवतिया के खिलाफ गलत लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी कर रहे थे, जिसपर बल्लेबाज आसानी के साथ बाउंड्री लगा रहा था. हुआ ये कि सिराज तेवतिया को लगाया उनके पैड पर गेंद करते दिखे जिसपर बल्लेबाज ने शानदार बाउंड्री बटोर लिए. इसे देखकर साइमन डोल और हेडन गेंदबाज से खफा दिखे, सिराज की गेंद को देखकर हेडन ने कमेंट्री के दौरान कहा,  U-12 क्रिकेटर भी इस गेंद पर बाउंड्री लगा सकता था. 

हेडन ने अपने कमेंट्री के दौरान कहा,  एक अंडर -12 क्रिकेटर भी इस गेंद पर बाउंड्री लगा सकता था. दूसरी ओर न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने विशेष रूप से सिराज की गेंद की आलोचना की और कहा,  "कुछ “ब्रेनलेस क्रिकेट,  मुझे कहना होगा, मैंने इसे हमारे कमेंट्री बॉक्स के आखिरी कुछ ओवरों में देखा है. मैदान के बड़े आकार का उपयोग करें, इसे गति दें, बाएं हाथ के बल्लेबाजों के बाहर गेंद करें, इसे मिडिल और लेग स्टंप लाइन पर गेंद करना बंद करे.'

हारिस रऊफ ने पैर पर फेंकी खतरनाक Yorker, हड़बड़ाकर बोल्ड हो गया बल्लेबाज- Video

हालांकि इसके बाद अगली दो गेंद सिराज ने उसी तरह से की जैसा कि साइमन डोल ने कमेंट्री के दौरान कही थी. इन दो गेंद को देखकर साइमन ने कहा, 'धन्यवाद, लगातार 2 गेंद इस तरह से करने के लिए.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com