विराट कोहली (Virat kohli) की क्षमता पर कोई भी क्रिकेट फैंस शक नहीं कर सकता. अपने करियर में शुक्रवार को मोहाली के मैदान पर विराट एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे, भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड उनके नाम जुड़ जाएगा. भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 200 खेलें हैं इस मौके पर भारत के लिए दूसरे नबंर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले पूर्व खिलाड़ी और टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपने मन की बातें साझा की हैं.
यह पढ़ें- India vs Sri Lanka, 1st Test: कब और कहां देखें मैच का Live टेलीकास्ट और Live स्ट्रीमिंग
???? ???? "It's an achievement Virat Kohli can be proud of."
— BCCI (@BCCI) March 3, 2022
Former #TeamIndia Captain and current India Head Coach Rahul Dravid shares his thoughts on @imVkohli's 1⃣0⃣0⃣th Test. #VK100 pic.twitter.com/yPnnD195kt
राहुल द्रविड़ ने क्या कहा
भारत के लिए 163 टेस्ट मैच और कुल 164 टेस्ट मैच खेल चुके राहुल द्रविड़ ने कहा कि यह मौका सचमुच विराट कोहली के लिए गर्व करने वाला है. उन्होंने कहा विराट से सभी को बहुत अधिक अपेक्षा रहती है. वे बहुत दबाव के झेलने में सक्षम हैं. विराट ने दुनिया के हर कोने में रन बनाए हैं. आगे उन्होंने कहा भारतीय क्रिकेट के लिए यह सचमुच यह एक खुशी का पल है कि हमारा एक खिलाड़ी 100 टेस्ट मैच खेलने जा रहा है.
कौन-कौन खेल चुके हैं 100 टेस्ट मैच
विराट से पहले अगर इस उपलब्धि को हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो सचिन तेंदुलकर(200) , राहुल द्रविड़(164) , वीवीएस लक्ष्मण(134), अनिल कुंबले(132), कपिल देव(131), सुनील गावस्कर(125), दिलीप वेंगसरकर(116), सौरव गांगुली(113), इशांत शर्मा(105), हरभजन सिंह(103), वीरेंद्र सहवाग(104).
दर्शकों को मिल गई अनुमति
भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार से शुरू होने वाला पहला टेस्ट मैच दर्शकों की मौजूदगी में खेला जाएगा. यह स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का 100वां टेस्ट मैच होगा भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने मंगलवार को बयान में कहा कि क्रिकेट प्रशंसक कोहली को 100वां टेस्ट मैच खेलने के ऐतिहासिक क्षण का गवाह बन सकते हैं. पंजाब क्रिकेट संघ (PCA) ने पुष्टि की कि उन्हें इस टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति की अनुमति मिल गयी है.
बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं