विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 03, 2022

प्रमोशन-डिमोशन तो छोड़ो, इन 2 गेंदबाजों को BCCI ने किसी लायक नहीं समझा, दोनों के हाथ से गए 1-1 करोड़ रूपये

चारों कैटेगिरी को मिलाकर बीसीसीआई (BCCI) ने कुल 27  खिलाड़ियों के साथ ये अनुबंध किया है. पिछले साल कुल 28 खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया था.

प्रमोशन-डिमोशन तो छोड़ो, इन 2 गेंदबाजों को BCCI ने किसी लायक नहीं समझा, दोनों के हाथ से गए 1-1 करोड़ रूपये
दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने 'C' कैटेगिरी से भी बाहर कर दिया है
नई दिल्ली:

बीसीसीआई (BCCI) ने अगले साल के लिए खिलाड़ियों के साथ सालाना अनुबंध की घोषणा कर दी है. दो नाम ऐसे हैं जिनको करारा झटका लगा है. कुलदीप यादव (kuldeep yadav) और नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को बीसीसीआई ने किसी भी केटैगिरी में नहीं रखा है. दोनों खिलाड़ियों के लिए यह काफी निराश कर देने वाली खबर है. कुलदीप यादव के लिए पिछला कुछ समय ठीक नहीं गुजरा. अभी उन्होंने टीम में वापसी की थी. 

यह पढ़ें- India vs Sri Lanka 1st Test: मोहाली के 'किले' को भेदना लंका टीम के लिए 'टेढ़ी खीर' साबित होगा, हम नहीं आंकड़े बोल रहे हैं

चारों कैटेगिरी को मिलाकर बीसीसीआई (BCCI) ने कुल 27  खिलाड़ियों के साथ ये अनुबंध किया है. पिछले साल कुल 28 खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया था.  पिछले साल के अनुबंध में ये दोनों खिलाड़ी सी कैटेगिरी में थे, मतलब बीसीसीआई से इन दोनों खिलाड़ियों को हर साल 1 करोड़ रूपये मिल रहे थे जो अब उन्हें नहीं मिलने वाला है. पिछले कॉन्ट्रैक्ट की सी कैटेगिरी में बीसीसीआई ने 10 खिलाड़ियों को रखा था लेकिन इस बार 12 खिलाड़ियों को इस कैटेगिरी में रखा है. 

यह भी पढ़ें- फैंस के लिए खुशखबरी, स्टेडियम में जाकर देख सकेंगे आईपीएल के मैच, बस इस बात का रखना होगा ध्यान

बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट (BCCI central contract) से बाहर होने का मतलब साफ है अब इन खिलाड़ियों को हर साल मिलने वाली रकम नहीं मिलेगी. चलिए आपको बताते हैं किन किन खिलाड़ियों को मिला है ये नया अनुबंध : 

  1. A+ कैटेगिरी (सालाना 7 करोड़): विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह
  2. A कैटेगिरी (5 करोड़):  अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, ऋषभ  पंत 
  3. B कैटेगिरी (3 करोड़):  चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा
  4. C कैटेगिरी (सालाना 1 करोड़):  शिखर धवन, उमेश यादव,  भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, शुबमन गिल, हनुमा विहारी, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव, ऋद्धिमान साहा और मयंक अग्रवाल

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Gautam Gambhir: "मुझे लगता है कि यह...", कोच गंभीर को लेकर रवि शास्त्री ने कही वो बात जो बदल देगी टीम इंडिया की कहानी
प्रमोशन-डिमोशन तो छोड़ो, इन 2 गेंदबाजों को BCCI ने किसी लायक नहीं समझा, दोनों के हाथ से गए 1-1 करोड़ रूपये
social media gives its verdict as early as this big news comes in about Suryakumar Yadav
Next Article
जैसे ही सूर्यकुमार को लेकर आई यह बड़ी खबर, तो सोशल मीडिया ने भी सुना दिया यादव को लेकर यह फैसला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;