बिग बैश लीग में भी गेल महिला प्रजेंटर के साथ फ्लर्ट कर विवाद में आ गए थे (फाइल फोटो)
कैरीबियाई धमाकेदार बल्लेबाज क्रिस गेल पहले से ही विवादों में चल रहे हैं। अब उन्होंने अपनी किताब 'सिक्स मशीन : आई डोन्ट लाइक क्रिकेट...आई लव इट' में कई क्रिकेटरों पर एक साथ आक्रमण करके नए विवादों को न्योता दे दिया है।
गेल ने इस किताब में कई सवालों के जवाब दिए हैं, जो कई क्रिकेटरों और उनके आलोचकों को नाराज कर सकते हैं। आपको 36 साल के विंडीज़ बल्लेबाज़ क्रिस गेल से जुड़ा एक विवाद याद होगा, जिसमें उन्होंने नेटवर्क टेन की जर्नलिस्ट मेल मैकलाफ़लिन से इंटरव्यू के दौरान यह कहकर विवाद को जन्म दे दिया था, "उम्मीद करता हूं कि यह मैच जीतने के बाद हम ड्रिंक्स पिएंगे... डोन्ट ब्लश बेबी ('शर्माओ मत बेबी')।" इसके बाद गेल पर 7500 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगा था। हालांकि गेल ने इसके बाद माफ़ी भी मांग ली थी।
चैपल को दिया करारा जवाब
बाद में कई दिग्गज क्रिकेटरों ने गेल की इस टिप्पणी के बाद उन्हें निशाने पर ले लिया था। खासतौर से ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इयान चैपल, क्रिस रॉजर्स और इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़ ने गेल की तीखी आलोचना की थी। गेल ने अपनी किताब में इस पर सफाई देते हुए इसे एक मज़ाक का नाम दिया है और इस घटना के आलोचकों को निशाने पर ले लिया है।
गेल को BBL (बिग बैश लीग) से बैन करने की मांग करने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल को गेल ने जवाब दिया है, "इयान चैपल, आप दुनिया के बॉस कैसे हो सकते हैं? इसके लिए (बैन लगाने के लिए) आपको क्रिकेट को ही बैन करने की ज़रूरत होगी।"
फ्लिंटॉफ से कहा लेक्चर न दें
गेल पर तब एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़ ने यह कहकर टिप्पणी की थी, "गेल का बड़ा फ़ैन @henrygayle हूं, लेकिन उन्होंने अपनी भद्द पिटवा दी।" अब गेल ने फ़्लिंटॉफ़ को 'कार्टून कैरेक्टर' कहा है।
गेल ने जवाब दिया है, "ये टिप्पणी उस शख़्स ने की है जिसने माना था कि टेस्ट मैच के दौरान उसने वियाग्रा ली थी। मुझे लेक्चर देने की ज़रूरत नहीं।"
गेल ने क्रिस रॉजर्स को भी नसीहत और चेतावनी दी है। गेल ने अपनी क़िताब में लिखा है, "मैं स्निच (ख़बरी) नहीं हूं, लेकिन मैंने तुम्हारे मुंह से सुन रखा है कि तुमने क्या किया है। अगली दफ़ा मुंह खोलने से पहले सोच लेना।"
गेल ने इस किताब में कई सवालों के जवाब दिए हैं, जो कई क्रिकेटरों और उनके आलोचकों को नाराज कर सकते हैं। आपको 36 साल के विंडीज़ बल्लेबाज़ क्रिस गेल से जुड़ा एक विवाद याद होगा, जिसमें उन्होंने नेटवर्क टेन की जर्नलिस्ट मेल मैकलाफ़लिन से इंटरव्यू के दौरान यह कहकर विवाद को जन्म दे दिया था, "उम्मीद करता हूं कि यह मैच जीतने के बाद हम ड्रिंक्स पिएंगे... डोन्ट ब्लश बेबी ('शर्माओ मत बेबी')।" इसके बाद गेल पर 7500 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगा था। हालांकि गेल ने इसके बाद माफ़ी भी मांग ली थी।
चैपल को दिया करारा जवाब
बाद में कई दिग्गज क्रिकेटरों ने गेल की इस टिप्पणी के बाद उन्हें निशाने पर ले लिया था। खासतौर से ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इयान चैपल, क्रिस रॉजर्स और इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़ ने गेल की तीखी आलोचना की थी। गेल ने अपनी किताब में इस पर सफाई देते हुए इसे एक मज़ाक का नाम दिया है और इस घटना के आलोचकों को निशाने पर ले लिया है।
गेल को BBL (बिग बैश लीग) से बैन करने की मांग करने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल को गेल ने जवाब दिया है, "इयान चैपल, आप दुनिया के बॉस कैसे हो सकते हैं? इसके लिए (बैन लगाने के लिए) आपको क्रिकेट को ही बैन करने की ज़रूरत होगी।"
फ्लिंटॉफ से कहा लेक्चर न दें
गेल पर तब एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़ ने यह कहकर टिप्पणी की थी, "गेल का बड़ा फ़ैन @henrygayle हूं, लेकिन उन्होंने अपनी भद्द पिटवा दी।" अब गेल ने फ़्लिंटॉफ़ को 'कार्टून कैरेक्टर' कहा है।
गेल ने जवाब दिया है, "ये टिप्पणी उस शख़्स ने की है जिसने माना था कि टेस्ट मैच के दौरान उसने वियाग्रा ली थी। मुझे लेक्चर देने की ज़रूरत नहीं।"
गेल ने क्रिस रॉजर्स को भी नसीहत और चेतावनी दी है। गेल ने अपनी क़िताब में लिखा है, "मैं स्निच (ख़बरी) नहीं हूं, लेकिन मैंने तुम्हारे मुंह से सुन रखा है कि तुमने क्या किया है। अगली दफ़ा मुंह खोलने से पहले सोच लेना।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिस गेल, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, इयान चैपल, सिक्स मशीन : आई डोन्ट लाइक क्रिकेट...आई लव इट, क्रिस गेल की किताब, Chris Gayle, Andrew Flintoff, Ian Chapell, Six Machine : I Don't Like Cricket... I Love It, Six Machine, Chris Gayle Book, Gayle