
आईपीएल 2018 के 11 मैचों में क्रिस गेल ने 40.88 के औसत से 368 रन बनाए थे (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अपने बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं क्रिस गेल
आईपीएल में इस बार किंग्स इलेवन की ओर खेले थे गेल
सनराइजर्स टीम के सदस्य थे ओपनर शिखर धवन
यह भी पढ़ें: सपना चौधरी के गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर गेल का डांस, जानें वीडियो की सच्चाई
Some interesting dance steps taught by the ‘Univeral Boss’ - Chris Gayle#CEATCricketAwards pic.twitter.com/Cx3l6odlHn
— Harsh Goenka (@hvgoenka) May 28, 2018
इस दौरान धवन ने अपने खास 'जट जी स्टाइल' में जश्न मनाने के स्टाइल को करके दिखाने का आग्रह गेल से किया तो उन्होंने खुशी-खुशी यह भी किया. आईपीएल एक ऐसा मंच बन चुका है जिसमें दुनियाभर के क्रिकेटर साथ-साथ अपना वक्त बिताते हैं और मौजमस्ती करते हैं. आईपीएल के मौजूद सीजन में शिखर सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेले थे जिसे फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. सनराइजर्स को फाइनल में भले ही हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस टीम ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया. गेंदबाजी में राशिद खान और सिद्धार्थ जहां बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बने रहे, वहीं बल्लेबाजी में कप्तान केन विलियमसन और शिखर धवन ने लगातार रन बनाए. धवन ने आईपीएल के 16 मैचों में 38.23 के औसत से 497 रन बनाए जिसमें चार अर्धशतक शामिल रहे.
वीडियो: धवन बोले, सालभर अच्छे प्रदर्शन का है यह इनाम..
आईपीएल के फाइनल में सनराइजर्स की हार के बाद धवन ने समर्थन के लिए टीम के प्रशंसकों को धन्यवाद दिया और वादा किया कि टीम अगले वर्ष और बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी. अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने दार्शनिक अंदाज में लिखा, 'कभी आप जीतते हैं तो कभी सीखते हैं. हमने भले ही मैच गंवा दिया हो, लेकिन अपनी भावना को नहीं गंवाया है. हम अगले वर्ष और मजबूत होकर लौटेंगे. सभी प्रशंसकों को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं