साल 2015 में भी यॉर्कशर के लिए खेल चुके हैं चेतेश्वर पुजारा. (फाइल फोटो)
लंदन:
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में फ्रेंचाइजी की बेरुखी झेलने वाले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के साथ इंग्लैंड की काउंटी क्लब टीम यॉर्कशर ने करार किया है. यह दूसरी बार जब 29 साल के पुजारा यॉर्कशर के लिए काउंटी क्रिकेट में खेलेगें. इससे पहले वह 2015 में यॉर्कशर के लिए खेल चुके हैं जब टीम चैंपियन बनी थी. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन के साथ पुजारा विदेशी खिलाड़ी के तौर पर साथ टीम से 7 अप्रैल से जुड़ेंगे.
यह भी पढ़ें : 'इस अनचाहे रिकॉर्ड' से चेतेश्वर पुजारा किसी तरह बच गए, लेकिन इन 6 बल्लेबाजों से नहीं!
काउंटी क्रिकेट में खेलने से पुजारा को भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर फायदा भी होगा. राजकोट के इस खिलाड़ी से यॉर्कशर ने पहले ही करार कर लिया था, लेकिन आईपीएल की बोली के कारण इसकी घोषणा बाद में की गई. क्लब ने अपनी वेबसाइट के जरिये बताया, 'पुजारा इंग्लैंड में भारत की टेस्ट सीरीज के बाद भी टीम के साथ जुड़े रह सकते हैं, क्योंकि उनका आखिरी घरेलू मैच 18 सितंबर को हैम्पशर के खिलाफ है. इसके बाद 24 सितंबर को उन्हें वोर्सेस्टरशर से भिड़ना है.'
यह भी पढ़ें : चेतेश्वर पुजारा का 'यह रिकॉर्ड' कोई भी नहीं बनाना चाहेगा, बने पहले भारतीय
VIDEO : मैदान पर की बदसलूकी तो पड़ेगा महंगा
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज पुजारा के जुड़ने से टीम में आईसीसी के शीर्ष छह रैंकिंग के तीन खिलाड़ी हैं, जिसमें जो रूट (तीसरी रैंकिंग), विलियम्सन (चौथे रैंकिंग) भी शामिल है.
यह भी पढ़ें : 'इस अनचाहे रिकॉर्ड' से चेतेश्वर पुजारा किसी तरह बच गए, लेकिन इन 6 बल्लेबाजों से नहीं!
काउंटी क्रिकेट में खेलने से पुजारा को भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर फायदा भी होगा. राजकोट के इस खिलाड़ी से यॉर्कशर ने पहले ही करार कर लिया था, लेकिन आईपीएल की बोली के कारण इसकी घोषणा बाद में की गई. क्लब ने अपनी वेबसाइट के जरिये बताया, 'पुजारा इंग्लैंड में भारत की टेस्ट सीरीज के बाद भी टीम के साथ जुड़े रह सकते हैं, क्योंकि उनका आखिरी घरेलू मैच 18 सितंबर को हैम्पशर के खिलाफ है. इसके बाद 24 सितंबर को उन्हें वोर्सेस्टरशर से भिड़ना है.'
यह भी पढ़ें : चेतेश्वर पुजारा का 'यह रिकॉर्ड' कोई भी नहीं बनाना चाहेगा, बने पहले भारतीय
पुजारा ने कहा, 'यॉर्कशर के साथ फिर से जुड़ कर काफी रोमांचित हूं. मेरे लिए ये सम्मान की बात है कि ऐसी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, जिससे सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे दिग्गज खेल चुके हैं. काउंटी क्रिकेट में खेलने से मेरे खेल में निखार आया हैं.'Excited to be here, again! https://t.co/g4Cz9ImsHV
— cheteshwar pujara (@cheteshwar1) January 30, 2018
VIDEO : मैदान पर की बदसलूकी तो पड़ेगा महंगा
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज पुजारा के जुड़ने से टीम में आईसीसी के शीर्ष छह रैंकिंग के तीन खिलाड़ी हैं, जिसमें जो रूट (तीसरी रैंकिंग), विलियम्सन (चौथे रैंकिंग) भी शामिल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं