विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2015

उठ रहे सवालों को चेतेश्वर ने किया खारिज, बोले, मेरी तकनीक में खराबी नहीं

उठ रहे सवालों को चेतेश्वर ने किया खारिज, बोले, मेरी तकनीक में खराबी नहीं
चेतेश्वर पुजारा (फाइल फोटो)
भारत (ए) के कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने एक बार फिर अपने बल्लेबाजी तकनीक पर उठे सवालों को खारिज कर दिया है। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया (ए) के साथ मुकाबले से पहले कहा कि उनकी बल्लेबाजी तकनीक में कोई खराबी नहीं हैं। भारत के लिए 27 टेस्ट खेल चुके पुजारा के मुताबिक, इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलकर उन्होंने अपनी तकनीक में काफी सुधार किया है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पुजारा का प्रदर्शन खराब रहा था, जिसकी वजह से उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया। पिछले साल इंग्लैंड के दौरे पर पुजारा ने 5 टेस्ट की 10 पारियों में 22.20 की औसत से 222 रन बनाए। इसमें सिर्फ एक अर्द्धशतक शामिल रहा। वहीं ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने 3 टेस्ट की 6 पारियों में 33.50 की औसत से 201 रन बनाए। यहां भी वह सिर्फ़ एक अर्द्धशतक बनाने में सफल रहे।

भारतीय क्रिकेट में तकनीक के मामले में कभी राहुल दविड़ जैसे खिलाड़ी से पुजारा की तुलना की जाती रही है, लेकिन दोनों दौरे पर उनकी तकनीक पर सवाल उठे। जानकारों ने इतना तक कह दिया कि पुजारा दोबारा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे, लेकिन इंग्लिश काउंटी में समय बिताने के बाद पुजारा बदले हुए नज़र आ रहे हैं।

टेस्ट में छह शतक लगा चुके पुजारा को भरोसा है कि ऑस्ट्रेलिया (ए) के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे। भारत (ए) के कप्तान को यह भी भरोसा है कि इंग्लिश काउंटी यॉर्कशायर के साथ बिताए समय उनको टेस्ट में एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में मदद करेगी।

पुजारा ने कहा, विदेशी पिच पर रन बनाने के लिए आपको दिमाग़ से मज़बूत होना पड़ता है। मैंने अपनी तकनीक में कोई ख़ास बदलाव नहीं किया है। उस वक़्त मेरा फ़ॉर्म ख़राब था जिसकी वजह से रन नहीं बन रहे थे।''

''अगर आप मेरे करियर को देखे तो मैंने इसी तकनीक से काफ़ी रन बटोरे हैं, मैं जैसी बल्ल्बाज़ी करता हूं उसी तरह खेलूंगा रन अपने आप बनेंगे''।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com