विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2013

हैदराबाद टेस्ट : दोहरे शतक के साथ ही पुजारा के 1000 टेस्ट रन भी पूरे

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के साथ उप्पल स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक लगाया। इस पारी के दौरान पुजारा ने टेस्ट मैचों में 1000 रन भी पूरे किए।

इससे पहले पुजारा ने 2012 में अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए नाबाद 206 रन बनाए थे।

पुजारा इस मैदान पर दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। पुजारा ने अपनी शानदार पारी में 332 गेंदों का सामना करते हुए 30 चौके और एक छक्का लगाया है। अपनी इस पारी के दौरान पुजारा ने मुरली विजय (167) के साथ दूसरे विकेट के लिए 370 रनों की साझेदारी की। यह आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी है।

पुजारा ने 188 रन पर पहुंचने के साथ ही टेस्ट मैचों में अपने 1000 रन पूरे किए। पुजारा ने अपने करियर के 11वें टेस्ट की 18वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया है। पारी की संख्या के लिहाज से वह 1000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय हैं जबकि टेस्ट मैचों के लिहाज से वह इस मुकाम पर सबसे तेज पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।

टेस्ट मैचों में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले भारतीय विनोद काम्बली हैं। काम्बली ने 12 मैचों की 14 पारियों में यह मुकाम हासिल कर लिया था। जहां तक सबसे कम टेस्ट मैचों में यह मुकाम हासिल करने की बात है तो पुजारा से पहले यह रिकार्ड सुनील गावस्कर के नाम था, जिन्होंने 11 मैचों की 21 पारियों में 1000 रन बनाए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चेतेश्वर पुजारा, हैदराबाद टेस्ट, चेतेश्वर का दोहरा शतक, Cheteshwar Pujara, Double Century Of Pujara, India Vs Australia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com