तूफान वरदा के कारण चेन्नई शहर में काफी तबाही हुई है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
चेपक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट से दो दिन पहले बुधवार को भी दोनों टीमें होटल में ही रहीं. दोनों टीमें जिम ट्रेनिंग और टीम मीटिंग में व्यस्त दिखीं. बीसीसीआई ने कप्तान विराट कोहली सहित पांच खिलाड़ियों की तस्वीर ट्वीट कर जानकारी दी कि खिलाड़ी फ़ीफ़ा गेम में खुद को व्यस्त रखे हुए हैं. वहीं कोच अनिल कुंबले ने भी ट्वीट कर टीम का मनोबल दुरुस्त दिखाने की कोशिश की है.
तूफान 'वरदा' के कहर के बीच चेन्नई में टेस्ट मैच करवाने से पहले ग्राउंड्समैन, टेक्नीशियन और अधिकारियों को बेहद मुश्किल आ रही है. अधिकारियों का कहना है कि मैच के आयोजन कामयाबी के साथ होगा. टीमों को टेस्ट से एक दिन पहले ही प्रैक्टिस का मौक़ा मिल पाएगा. कल भी, मैच से एक दिन पहले, टीमों को बल्लेबाज़ी या गेंदबाज़ी का मौक़ा मिलना मुश्किल नज़र आ रहा है. मुंबई में मिली जीत टीम इंडिया के करिश्माई खिलाड़ी और कप्तान विराट कोहली के दिल के बेहद क़रीब है. विराट कोहली इसे अपनी सबसे बड़ी जीत में गिनने लगे हैं. विराट कहते हैं, "अब तक जो पांच सीरीज़ जीती है उसमें ये सबसे ऊपर है. क्योंकि हमने शानदार प्रदर्शन किया है और बहुत अच्छी टीम के ख़िलाफ़ जीत हासिल की है."
मैच से पहले अभ्यास का मौक़ा नहीं मिल पाने से ख़ासकर मेहमान टीम को ज़्यादा मुश्किल हो सकती है. फ़ैन्स सहित कई दिग्गज विराट से चेन्नई में भी कारनामे की उम्मीद करेंगे. फ़ैन्स सीरीज़ में सबसे ज़्यादा 27 विकेट लेने और 3 अर्द्धशतकीय पारियां खेलने वाले आर. अश्विन से घरेलू मैदान पर कुछ और धमाके का इंतज़ार कर सकते हैं. सीरीज़ में अब तक दो शतकीयपारी खेल चुके मुरली विजय के पास भी घरेलू फ़ैन्स के दिल जीतने का शानदार मौक़ा है. 'वरदा' साइक्लोन की वजह से चेन्नई में नेटवर्क और वाइ फ़ाई के नहीं होने से टीमों को मनोरंजन या कंप्यूटर विश्लेषण में भी मुश्किल हो रही है. ऐसे में चेपक पर मैच मुंबई का एक्सटेंशन साबित हो सकता है जहां टीम इंडिया जीत के सिलसिले को बरक़रार रखने के लिए अपनी लय को बरक़रार रखना चाहेगी.
तूफान 'वरदा' के कहर के बीच चेन्नई में टेस्ट मैच करवाने से पहले ग्राउंड्समैन, टेक्नीशियन और अधिकारियों को बेहद मुश्किल आ रही है. अधिकारियों का कहना है कि मैच के आयोजन कामयाबी के साथ होगा. टीमों को टेस्ट से एक दिन पहले ही प्रैक्टिस का मौक़ा मिल पाएगा. कल भी, मैच से एक दिन पहले, टीमों को बल्लेबाज़ी या गेंदबाज़ी का मौक़ा मिलना मुश्किल नज़र आ रहा है. मुंबई में मिली जीत टीम इंडिया के करिश्माई खिलाड़ी और कप्तान विराट कोहली के दिल के बेहद क़रीब है. विराट कोहली इसे अपनी सबसे बड़ी जीत में गिनने लगे हैं. विराट कहते हैं, "अब तक जो पांच सीरीज़ जीती है उसमें ये सबसे ऊपर है. क्योंकि हमने शानदार प्रदर्शन किया है और बहुत अच्छी टीम के ख़िलाफ़ जीत हासिल की है."
सीरीज़ भारत के कब्ज़े में है लेकिन टीम इंडिया जीत के मिशन को लेकर अब भी उतनी संजीदा है. ट्वीटर पर आई टीम की तस्वीरों से कहा जा सकता है कि टीम का मनोबल और लय चौथे टेस्ट के लिए भी बना हुआ है. पांच सीरीज़ जीत चुके कप्तान विराट अपने आक्रामक रवैये के लिए मशहूर हैं और चेन्नई टेस्ट में भी उनकी कोशिश हर हाल में जीत पर मुहर लगाने परहोगी. पिछले चार टेस्ट मैचों में खिलाड़ियों के चोटिल (केएल राहुल, मो. शमी, ऋद्धिमान साहा) होने के बावजूद कप्तान विराट कोहली ने विकल्पों (पार्थिव पटेल, भुवनेश्वर कुमार) का बेहतरीन इस्तेमाल किया और खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट को मायूस नहीं होने दिया.Enroute Chennai with the team @BCCI. Prayers are with the people affected by the cyclone. Hope everyone is safe now! pic.twitter.com/xujgf7ynXl
— Anil Kumble (@anilkumble1074) December 13, 2016
मैच से पहले अभ्यास का मौक़ा नहीं मिल पाने से ख़ासकर मेहमान टीम को ज़्यादा मुश्किल हो सकती है. फ़ैन्स सहित कई दिग्गज विराट से चेन्नई में भी कारनामे की उम्मीद करेंगे. फ़ैन्स सीरीज़ में सबसे ज़्यादा 27 विकेट लेने और 3 अर्द्धशतकीय पारियां खेलने वाले आर. अश्विन से घरेलू मैदान पर कुछ और धमाके का इंतज़ार कर सकते हैं. सीरीज़ में अब तक दो शतकीयपारी खेल चुके मुरली विजय के पास भी घरेलू फ़ैन्स के दिल जीतने का शानदार मौक़ा है. 'वरदा' साइक्लोन की वजह से चेन्नई में नेटवर्क और वाइ फ़ाई के नहीं होने से टीमों को मनोरंजन या कंप्यूटर विश्लेषण में भी मुश्किल हो रही है. ऐसे में चेपक पर मैच मुंबई का एक्सटेंशन साबित हो सकता है जहां टीम इंडिया जीत के सिलसिले को बरक़रार रखने के लिए अपनी लय को बरक़रार रखना चाहेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतvsइंग्लैंड, चेपक, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई टेस्ट, नेट प्रैक्टिस, साइक्लोन वरदा, विराट कोहली, अनिल कुंबले, टीम इंडिया, INDvsENG, MA Chidambaram Stadium, Chennai Test, Net Practice, Cyclone Vardah, Virat Kohli, Anil Kumble, Team India